Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSheezan Khan said finally I am with my family and I miss Tunisha Sharma

जेल से बाहर आने के बाद बोले शीजान खान- अगर तुनिषा जिंदा होती तो...

टीवी एक्टर शीजान खान जमानत पर बाहर आ गए हैं। तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के उकसाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया थाा। शीजान ने इस मौके पर कहा कि परिवार को साथ पाकर वह बेहद खुश हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 6 March 2023 03:59 PM
share Share
Follow Us on
जेल से बाहर आने के बाद बोले शीजान खान- अगर तुनिषा जिंदा होती तो...

तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में शीजान खान आखिरकार जेल से बाहर आ गए हैं। 70 दिन बाद जमानत मिलने के बाद वह थाने सेंट्रल जेल से रिहा हुए। शीजान को लेने उनकी मां और दोनों बहनें पहुंची थीं। इस मौके पर शीजान और उनके परिवार के आंसू झलक पड़े। लंबे समय बाद वो मिले थे। उस वक्त उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया और आगे बढ़ गए। अब एक इंटरव्यू में शीजान ने अपनी दिल की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह तुनिषा को मिस करते हैं और अगर वह होती तो इस लड़ाई में वह साथ होती।

परिवार को साथ पाकर हुए भावुक
जेल से बाहर निकलना शीजान के लिए एक भावुक कर देने वाला पल था। बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए वह कहते हैं, ‘आज मैं सच में आजादी का असली मतलब समझा हूं और मैं इसे महसूस कर सकता हूं। मैंने जब अपनी मां और बहनों को देखा तो मैं रो पड़ा। उनके साथ वापस पाकर मैं बेहद खुश हूं।‘ 

तुनिषा को मिस करते हैं शीजान
शीजान ने कहा, ‘आखिरकार अब मैं अपने परिवार के साथ हूं। मुझे अच्छा लग रहा है। मैं कुछ दिनों के लिए बस इतना करना चाहता हूं कि अपनी मां की गोद में लेटा रहूं, उनके हाथ का बना खाना खाऊं और अपनी बहनों और भाई के साथ समय बिताऊं।‘

गौरतलब है कि तुनिषा और शीजान रिलेशनशिप में थे। तुनिषा की मौत से 15 दिन पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ था। दिवंगत एक्ट्रेस के बारे में शीजान ने कहा, ‘मैं उसे मिस करता हूं। अगर वह जिंदा होती तो तो मेरे लिए लड़ती।‘ 

एक लाख रुपए के मुचलके पर मिली जमानत
28 साल के शीजान को मुंबई के वसई कोर्ट ने जमानत दी थी। कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपए मुचलके पर जमानत दी और उनका पासपोर्ट जमा करने लिए कहा। बता दें कि 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा ने सीरियल ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल‘ के सेट पर फांसी लगा ली थी। इस घटना के अगले ही दिन शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें