Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKhatron Ke Khiladi 13 Elimination Sheezan Khan Evicted From Rohit Shetty Show Against Arjit Taneja KKK 13

KKK 13 Elimination:शो के सबसे मजबूत खिलाड़ी पर गिरी एविक्शन की गाज, जीतने के करीब पहुंचकर हारा

KKK13 में सबसे ज्यादा दिलचस्प एलिमिनेशन वीक होता है। एलिमिनेशन वीक में रोहित शेट्टी बम फोड़ते नजर आते हैं। ऐसे में अब एलिमिनेशन की गाज शो के ऐसे खिलाड़ी पर गिरी है, जो जीत का मजबूत दावेदार था।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 01:30 PM
share Share
Follow Us on
KKK 13 Elimination:शो के सबसे मजबूत खिलाड़ी पर गिरी एविक्शन की गाज, जीतने के करीब पहुंचकर हारा

Khatron Ke Khiladi 13 Elimination: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 13'  दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहे है। शो जितनी तेजी के साथ फिनाले की ओर बढ़ रहा है इसके टास्क उतने ही टफ होते जा रहे हैं। KKK13 में सबसे ज्यादा दिलचस्प एलिमिनेशन वीक होता है। एलिमिनेशन वीक में रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट पर बम फोड़ते नजर आते हैं। ऐसे में अब एलिमिनेशन की गाज शो के ऐसे खिलाड़ी पर गिरी है, जो जीत का मजबूत दावेदार था। इस खिलाड़ी के एलिमिनेशन ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। 

कंटेस्टेंट के छूटे पसीने
इस बार शो में इसकी थीम  'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी इस बार हर लेवल, डर नेक्स्ट लेवल' को पूरी तरह से सच होती दिखी। इस बार शो में टास्क को करते हुए खिलाड़ी को तगड़ा झटका लगा। इसके बाद भी जीत का स्वाद चखने के लिए कंटेस्टेंट ने पूरी कोशिश की और एलिमिनेशन को मात दे गए, तो वहीं मेकर्स भी मेहरबान दिखे और उन्होंने  नो-एलिमिनेशन वीक की घोषणा कर कुछ खिलाड़ियों को बचा लिया।

करंट ने हालत हुई खराब  
अब शो में खिलाड़ी की जरा भी भूल उन्हें सीधा बाहर का रास्ता दिखा सकती है। ऐसे में उन्हें हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ेगा। इस हफ्ते शो के दो सबसे मजबूत खिलाड़ी शीजान खान और अर्जित तनेजा पर फियर फंदा गिरा। एलिमिनेशन टास्क की बात करें तो कंटेस्टेंट्स को हवा में झूलते हुए एक प्लेटफॉर्म पर चलना था और 10 यलो कलर के झंडे इकट्ठा करने थे। लेकिन ये टास्क इतना भी आसान नहीं है, जितना आप सोच रहे हैं। बता दें कि हर झंडे को निकालने के लिए कंटेस्टेंट को करंट के झटके खाने पड़े। 
 

इस खिलाड़ी का सफर हुआ खत्म 
इस टास्क को पूरा करने में शीजान खान और अर्जित तनेजा दोनों ने अपनी जान लगा दी, लेकिन अंत में किसी को बाहर जाना ही पड़ा। बता दें कि अर्जित तनेजा इस टास्क को जीत गए और एलिमिनेशन की गाज शीजान खान पर गिरी। एक्टर शीजान केकेके 13 के एक बेहद स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें