Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीalibaba daastan e kabul set get renovation after tunisha sharma suicide pooja was done on location

तुनिषा शर्मा की मौत के बाद 'अलीबाबा' के सेट पर हुई पूजा, सांयतनी घोष बोलीं- हमको बहुत...

तुनिषा शर्मा की सेट पर मौत होने के बाद वहां का माहौल पॉजिटिव बनाने के लिए प्रोडक्शन हाउस ने कुछ बदलाव किए हैं। शो में काम करने वाली सायंतनी घोष ने बताया कि वहां अब शूटिंग शुरू हुई है। इससे पहले ज्यादा

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Jan 2023 12:00 PM
share Share
Follow Us on
तुनिषा शर्मा की मौत के बाद 'अलीबाबा' के सेट पर हुई पूजा, सांयतनी घोष बोलीं- हमको बहुत...

तुनिषा की मौत के बाद दास्तान-ए-काबुल की टीम शो के ओरिजनल सेट्स पर वापस काम शुरू कर चुकी है। यह जानकारी शीजान और तुनिषा की को-स्टार सायंतनी घोष ने दी। उन्होंने बताया कि सेट में कुछ काम किया गया है। साथ ही वहां पूजा भी हुई है। बता दें कि 24 दिसंबर को शो की ऐक्ट्रेस तुनिषा ने सेट पर ही आत्महत्या कर ली थी। को-स्टार शीजान हिरासत में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप हुआ था। तुनिषा की मां ने शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

माहौल पॉजिटिव बनाने की कोशिश
तुनिषा की मौत के बाद सेट का माहौल खराब था। सांयतनी ने बताया कि प्रोडक्शन ने सबको कम्फर्टेबल करने के लिए काफी कुछ किया है। वह टाइम्स ऑफ इंडिया को बताती हैं, लोकेशन में हमको बहुत कम्प्रोमाइज करके चलना पड़ रहा था। प्रोडक्शन हाउस ने हमें सहज करने और पॉजिटिव माहौल बनाने की हर संभव कोशिश की है। 

हिरासतत में है शीजान
वहां वाइट पेंट किया गया है, ज्यादा लाइट्स लगाई गई हैं और नई पेंटिंग्स भी टांगी हैं। सेट खुलने के बाद पूजा भी की गई। वहीं शीजान खान की जमानत याचिका शुक्रवार को फिर से खारिज कर दी गई। तुनिषा की मौत के दूसरे दिन शीजान को हिरासत में लिया गया था। इस बीच तुनिषा और शीजान के घरवाले एक-दूसरे पर कई आरोप लगा चुके हैं। शीजान ने पुलिस को बयान दिया है कि उसने तुनिषा से ब्रेकअप इसलिए किया क्योंकि दोनों के धर्म अलग थे। वहीं तुनिषा उससे उम्र में भी काफी छोटी थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें