Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSridevi Daughter Khushi Kapoor says parents never allowed her to travel in auto rickshaw Bharti singh and harsh podcast

श्रीदेवी की बेटी खुशी को ऑटो में बैठने की नहीं थी इजाजत, कहा- घर के परिसर में…

  • श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और आमिर खान के बेटे जुनैद खान की बेटी लवयापा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस दिनों खुशी और जुनैद दोनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
श्रीदेवी की बेटी खुशी को ऑटो में बैठने की नहीं थी इजाजत, कहा- घर के परिसर में…

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में जुनैद और खुशी दोनों की फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए दिए एक इंटरव्यू में खुशी कपूर ने अपने जीवन से जुड़ी एक दिलचस्प बात शेयर की। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें कभी ऑटो में बैठने की इजाजत नहीं दी। इस वजह से वो घर के परिसर में ही ऑटो से घूमती हैं।

जुनैद ने अपनी ऑटो जर्नी का सुनाया किस्सा

आमिर खान के बेटे जुनैद को कई बार ऑटो में ट्रैवल करते देखा जाता है। उन्होंने हर्ष और भारती के पॉडकास्ट में अपने ऑटो ट्रैवल से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि मुझे कोई इतना जानता नहीं है तो मैं आसानी से ऑटो में यात्रा कर लेता हूं। मैं लगभग हर रोज ऑटो लेता हूं, एक दिन उन्होंने मुझे पहचान लिया।

जब सिग्नल पर मिले आमिर खान

जुनैद ने किस्सा सुनाते हुए कहा, "मैंने अंधेरी से बांद्रा का ऑटो लिया। उसी वक्त पापा भी ट्रैवल कर रहे थे। वो शायद यशराज के ऑफिस जा रहे थे। वो अपनी कार में थे। उन्होंने सिग्नल पर मुझे देखा, उन्होंने गाड़ी का शीशा नीचे किया और मुझे बुलाया और मैंने उन्हें हाय बोला। ऑटो ड्राइवर ये देखकर हैरान रह गया। उसने पूछा कि आप इन्हें जानते हैं? मैंने कहा हम एक ही इलाके में रहते हैं, मेरी दादी और उनकी मां दोनों बनारस से हैं।"

खुशी को ऑटो में बैठने की नहीं थी इजाजत

वहीं, खुशी से पूछा गया कि क्या वो ऑटोरिक्शा में ट्रेवल करती हैं? उन्होंने कहा, "मैंने ऑटो लिया है, लेकिन घर के परिसर में ही। खुशी ने आगे कहा कि जब वो मड आइलैंड में शूट कर रही थीं तो कभी-कभी ऑटो लेती थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें ऑटो में बैठने की इजाजत नहीं थी। मेरे माता-पिता इसके खिलाफ थे। तो मैं घर के परिसर में ही ऑटो लेती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें