Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSamay Raina old video going viral said his jokes have no meaning are only for fun India got latent

मैं ऐसा आदमी नहीं हूं’: समय रैना का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुराना वीडियो

  • Samay Raina Video: समय रैना ने पिछले साल एक शो में ये बात स्पष्ट की थी कि वह जो भी कहते हैं वह सिर्फ हंसाने के मकसद से कहते हैं, उसका कोई मतलब नहीं होता है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
मैं ऐसा आदमी नहीं हूं’: समय रैना का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुराना वीडियो

यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना खबरों में बने हुए है। दरअसल, पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के ही शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में अपशब्दों का प्रयोग किया था। ऐसे में इस वक्त दोनों जांच के घेरे में हैं। इसी बीच समय का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो साल 2024 का है। पिछले समय एक शो करने अहमदाबाद गए थे, जहां उन्होंने अपनी ऑडियंस के साथ कुछ बातें शेयर की थीं।

ऑडिंयन ने चिल्लाया, कवर-अप, कवर-अप

समय ने कहा था, “मैं दिल से बात करना चाहता हूं। मैं पिछले एक घंटे में मैंने जो कुछ भी कहा वो मजाक में कहा, मैं रिएलिटी में ऐसा इंसान नहीं हूं।” समय की बात सुनने के बाद दर्शक चिल्लाने लगे, “कवर-अप, कवर-अप।” इसके जवाब में समय ने कहा, “ये कोई कवरअप नहीं है, मैं आपको कुछ बताने की कोशिश कर रहा हूं। मैं चाहता तो शो खत्म करके निकल जाता, लेकिन मैं आपको सच बताना चाहता हूं।

‘मेरे नाना जी जिंदा हैं’

समय ने आगे कहा, “हम सभी आपके चेहरे पर हंसी लाने के लिए ये सारे चुटकुले लिखते हैं, इनका कोई मतलब नहीं होता है। ये एक गेम है और ये इस गेम के चीट कोड हैं। मैंने अभी अपने नाना जी पर जोक मारा था, लेकिन मेरे नाना जी जिंदा हैं। हम बकवास लिखते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि इसकी वजह से आपके चेहरे पर स्माइल आएगी, आपको मजा आएगा और हम पैसे कमा पाएंगे। सो इंजॉय।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें