Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPrince Narula Yuvika Chaudhary Marriage Is In Trouble He Says I Was Not Aware About Delivery Date

प्रिंस नरूला-युविका चौधरी के रिश्ते में आई दरार? बोले- मुझसे छिपाई डिलीवरी डेट और…

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी जो हमेशा सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते रहते थे। अब प्रिंस का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि युविका की डिलीवरी होने वाली थी। उन्हें कोई और डेट पता थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on
प्रिंस नरूला-युविका चौधरी के रिश्ते में आई दरार? बोले- मुझसे छिपाई डिलीवरी डेट और…

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी पिछले महीने ही पैरेंट्स बने हैं। दोनों की बेटी हुई है। युविका यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती हैं और पर्सनल लाइफ को लेकर अपडेट्स देती रहती हैं। जब युविका ने डिलीवरी से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए तब प्रिंस को कई लोगों ने ट्रोल किया कि वह अपनी पत्नी के साथ ऐसे समय पर नहीं रहे। उन ट्रोल्स को जवाब देते हुए प्रिंस ने कुछ ऐसी बातें कही हैं जिससे लग रहा है कि कहीं दोनों के रिश्ते में दरार तो नहीं आ रही।

प्रिंस को नहीं पता थी डिलीवरी डेट

प्रिंस एक वीडियो में बोलते हैं, 'वो बोल रही है कि मैं यहीं हूं और मम्मी के साथ कम्फर्टेबल हूं। लेकिन ऐसे कैसे होगा। हमने पहले डिसाइड किया था कि बेबी के होने के बाद हम सीधा यहीं आएंगे। पहले तो बेबी हो रहा था मुझे पता ही नहीं था। मैं पुणे में था और मुझे किसी और से पता चला कि डिलीवरी हो रही है। पता नहीं ये कैसा सरप्राइज था। मुझे अजीब लगा।'

युविका हैं मम्मी के पास

प्रिंस ने आगे कहा, 'मैं भाग कर आया। मैंने पैरेंट्स को कॉल किया और वो भी गुस्सा कर रहे थे कि तुमने डेट कुछ और बताई थी और अब कुछ और बोल रहे हो। वो भी परेशान हो रहे थे। उनकी भी उम्र हो गई है 70 के पास हैं। वह भी फिर सीधा यहां आए। इसके बाद युविका की मां ने बोला कि अभी हम घर नहीं आएंगे और 45 दिन युविका वहीं रहेगी।'

बता दें कि रविवार को प्रिंस का बर्थडे था और इस मौके पर युविका ने उनके लिए कोई पोस्ट नहीं किया जो वह हमेशा करती थीं। वहीं प्रिंस ने बेटी के साथ कई फोटोज शेयर की और लिखा, दिल तू जान तू जद तक मैं जीना मेरे जीने दी वजह तू। आपके पापा 30 मिनट मिलने के लिए रोडीज छोड़कर आए 14 घंटे का रोड ट्रैवल, 3 घंटे की फ्लाइट...सब भूल गए आपको देखकर। पापा की जान हो आप बेटू एकलीन। पापा से ज्यादा आपसे कोई प्यार नहीं कर सकता। पापा आपको हमेशा प्रोटेक्ट करके रखेंगे। थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए और मेरी डिंदगी में खुशियां देने के लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें