Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPoonam Pandey Kiss Video Sherlyn Chopra firey Reaction says wo toh mar gayi thi na netizens laughing

'वो बेचारी तो मर गई थी', पूनम पांडे के KISS वाले वीडियो पर बोलीं शर्लिन चोपड़ा

  • पूनम पांडे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स पूनम पांडे को किस करने की कोशिश करता नजर आता है। अब इस वीडियो पर शर्लिन चोपड़ा ने रिएक्ट किया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
'वो बेचारी तो मर गई थी', पूनम पांडे के KISS वाले वीडियो पर बोलीं शर्लिन चोपड़ा

पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। शुक्रवार को पूनम पांडे का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में एक शख्स सेल्फी लेने के बहाने पूनम पांडे को गाल पर किस करने की कोशिश करता है। अब शर्लिन चोपड़ा ने पूनम पांडे के उस वीडियो पर रिएक्शन दिया है। शर्लिन से जब पूनम पांडे के वीडियो के बारे में सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि वो तो मर गई थी ना।

शर्लिन चोपड़ा ने क्या दिया जवाब?

शर्लिन चोपड़ा का ये वीडियो Instant Bollywood के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में कुछ पैप्स शर्लिन से पूछते हैं कि कल पूनम पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा था। उसमें एक आदमी उन्हें किस करने की कोशिश करता है। कुछ लोग बोल रहे थे कि वो वीडियो स्क्रिप्टेड है, आपका क्या कहना है? शर्लिन चोपड़ा कहती हैं, ‘वो बेचारी तो मर गई थी ना…'। शर्लिन के जवाब पर पैप्स भी पूनम का मजाक उड़ाते सुनाई पड़ते हैं।

पूनम पांडे का क्या था वीडियो?

पूनम पांडे का जो वीडियो वायरल हो रहा था उसमें एक शख्स पूनम पांडे के पास आता है। वो सेल्फी लेने के लिए अपना फोन निकालता है। फिर पूनम पांडे को गाल पर किस करने की कोशिश करता है। पूनम पांडे शख्स को धक्का देकर वहां से भाग जाती हैं। पूनम पांडे के इस वीडियो को लोगों ने स्क्रिप्टेड बताया है।

जब पूनम पांडे ने फैलाई अपनी मौत की खबर

बता दें, पिछले साल पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए खबर फैलाई थी कि उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है। हालांकि, बाद में पूनम पांडे ने सच बताया थ। पूनम पांडे की इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर कई सेलेब्स तक ने नाराजगी जाहिर की थी। शर्लिन अपने जवाब में पूनम पांडे की इसी हरकत की ओर इशारा कर रही थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें