बैटलग्राउंड में आसिम की जगह बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट की हुई एंट्री, आते ही रजत से हाथपाई में पकड़ लिया कॉलर
हाल ही में आसिम रियाज का रजत दलाल, बीना दिलैक और अभिषेक मल्हान के बीच जमकर भिड़ंत हुई। इसके बाद मेकर्स ने आसिम को शो से बाहर कर दिया। ऐसे में अब आसिम की जगह मेकर्स ने बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट को बतौर टीम लीडर चुन लिया है।

अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाला फिटनेस रियलिटी शो बैटलग्राउंड इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ये शो अपने कंटेंट की वजह से नहीं बल्कि अनाउंसमेंट के टाइम से ही टीम लीड के झगड़ों के चलते चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में आसिम रियाज का रजत दलाल और अभिषेक मल्हान के बीच जमकर भिड़ंत हुई। इसके बाद दूसरी टीम लीडर रुबीना दिलैक के साथ भी उन्होंने पंगा ले लिया। इसके बाद खबर आई थी कि मेकर्स ने आसिम को शो से बाहर कर दिया। ऐसे में अब आसिम की जगह मेकर्स ने बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट को बतौर टीम लीडर चुन लिया है। शो का एक नया प्रोमो आया है, जिसमें उसने आते ही रजत से पंगा ले लिया है।
आसिम की जगह बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट की हुई एंट्री
रियलिटी शो बैटलग्राउंड का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि शो में बॉक्सर और बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट रहे नीरज गोयत की एंट्री हो गई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही नीरज 'बैटलग्राउंड' के स्टेज पर आते हैं, रूबीना उनसे पूछती हैं, 'क्या वह वही हैं जिन्होंने अभिषेक मल्हान को बॉक्सिंग के लिए चुनौती दी थी।' इस पर अभिषेक तुरंत कहते हैं कि उन्होंने रजत को भी चुनौती दी थी। इस पर रजत ने कहा, 'मैं तो थप्पड़-थप्पड़ में बेहोश कर देता हूं, मुझे बॉक्सिंग की जरूरत नहीं है।'
नीरज और रजत के बीच हुआ झगड़ा
ऐसे में भला नीरज चुप कैसे रहते। उन्होंने रजत से कहा, 'आपका जितना भूत है ना उतारकर भेज सकता हूं।' इसके बाद नीरज, रजत को धमकाते हैं कि वह उन्हें जीभ से फर्श चाटने पर मजबूर कर देंगे। मामला तब और बढ़ जाता है जब दोनों अपना आपा खो देते हैं और वो हाथापाई पर उतर आते हैं । ऐसे में अभिषेक, रजत और नीरज दोनों को रोकने के लिए उनकी ओर दौड़ते हैं। नीरज गोयत ने कहा, 'मैंने रिंग में और जीवन में सबसे कठिन लड़ाइयां लड़ी हैं।'
रजत संग है पुरानी दुश्मनी
आपको बता दें कि नीरज गोयत और रजत दलाल के बीच की जुबानी जंग काफी चर्चा में रहा। कुछ दिनों पहले ही नीरज ने सोशल मीडिया पर रजत को खुला चैलेंज दिया था। वहीं, रजत ने भी रिएक्ट करते हुए अपनी 6 महीने की कमाई टेबल पर रख दी थी और कहा था कि वो पूरी तैयारी के साथ नीरज को हरा देंगे। ऐसे में अगर नीरज की एंट्री होती है तो शो में फिर से जंग देखने को मिलेग। बता दें कि रियलिटी शो बैटलग्राउंड में चार टीम लीडर थे। इसमें शिखर धवन, अभिषेक मल्हान, रुबीना दिलैक और अब नीरज गोयत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।