Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीmahakumbh 2025 tv actor and MP Arun Govil at Triveni Sangam with His Wife

Mahakumbh 2025: टीवी के राम अरुण गोविल ने त्रिवेणी संगम में पत्नी संग लगाई डुबकी, तस्वीरें वायरल

  • रामानंद सागर के राम एक्टर अरुण गोविल अपनी पत्नी श्रीलेखा संग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पहुंचे थे। एक्टर ने भगवान का नाम लेकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। एक्टर और सांसद ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
Mahakumbh 2025: टीवी के राम अरुण गोविल ने त्रिवेणी संगम में पत्नी संग लगाई डुबकी, तस्वीरें वायरल

महाकुंभ 2025 के मौके पर टीवी के राम पॉपुलर एक्टर और सांसद अरुण गोविल और उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। अरुण गोविल, जिन्होंने रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभा कर छाप छोड़ी थी वो इस पवित्र स्थान पर परिवार संग पहुंचे थे। एक्टर ने इस पवित्र स्नान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। एक्टर को भगवा रंग की टीशर्ट में देखा जा सकता है। डुबकी से पहले एक्टर ने भगवान को याद किया। अरुण गोविल के अलावा, महाकुंभ 2025 में अन्य प्रसिद्ध हस्तियों ने भी भाग लिया।
एक्टर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘सनातन संस्कृति का महोत्सव, आस्था का महायज्ञ ,एकता, समता, धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक तथा राष्ट्रीय एकता को समर्पित विश्व का सबसे बड़ा महासमागम महाकुंभ 2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती सभी का कल्याण करें।’

महाकुंभ 2025 की भव्यता और दिव्यता को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार विशेष प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस बार का महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक समृद्धि को विश्व के सामने पेश करेगा।

महाकुंभ का आयोजन 14 जनवरी 2025 से 25 अप्रैल 2025 तक प्रयागराज में हो रहा है, अलग दिनों पर स्नान पर्व आयोजित किए जा रहे हैं। महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं।

महाकुंभ 2025 के आयोजन में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी साधनों का उपयोग किया जा रहा है, और इसे एक मॉडल के रूप में पेश करने की प्लानिंग है। इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं और मार्गदर्शन मिल सके। महाकुंभ की गतिविधियों को सोशल मीडिया पर लाइव दिखाया जाएगा, जिससे इसका प्रचार देश और दुनिया में व्यापक रूप से किया जा रहा है। हस्तियों और नेताओं की उपस्थिति भी इस महाकुंभ को और आकर्षक बना रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें