Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMaha Shivratri Special Jhanak Upcoming Spoiler Alert Arshi Suffers Major Stomach ache Jhanak Anirudh Tensed Star Plus

Jhanak Spoiler: महाशिवरात्रि स्पेशल एपिसोड, अर्शी पर टूटेगा दुखों का पहाड़

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर झनक में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अर्शी की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ जाएगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: महाशिवरात्रि स्पेशल एपिसोड, अर्शी पर टूटेगा दुखों का पहाड़

स्टार प्लस के सीरियल झनक में  अबतक आपने देखा कि विहान बोस हाउस में आ गया है। आज आप देखेंगे कि अर्शी विहान के सामने झनक को बेइज्जत करने की कोशिश करेगी। झनक अर्शी और उसके होने वाले बच्चे को बुरा-भला कहेगी। महाशिवरात्रि के मौके पर झनक का स्पेशल एपिसोड आएगा। शो में अर्शी की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने वाली है और घरवालों की नजरें अनिरुद्ध और झनक पर होगी। 

विहान के सामने झनक की बेइज्जती करेगी अर्शी

आज आप देखेंगे कि विहान के आने के बाद झनक उससे मिलेगी। वो विहान के बेटे अहान को गोदी में लेगी। विहान झनक से अहान के बारे में बात कर ही रही होगा कि वहां अर्शी आ जाएगी। अर्शी भी अहान के बारे में उससे पूछेगी। विहान कहेगा कि झनक जब से गई है अहान उसे बहुत मिस करता है। इसके बाद अर्शी कहेगी कि एक बार उसकी डिलिवरी हो जाएगी तो वो झनक को उसके पास भेज देगी। झनक इस बात का बुरा मान जाएगी। वो कहेगी कि वो कोई पैकेज नहीं है जिसे वो यहां से वहां भेज सकती है। 

अर्शी पर भड़केगी झनक

झनक के इस जवाब के बाद भी अर्शी चुप नहीं होगी। वो विहान को बताएगी कि कैसे झनक रेड लाइट एरिया में फंस गई थी। अर्शी के तानों से तंग आकर झनक बुरी तरह अर्शी पर भड़क जाएगी। वो अर्शी से कहेगी कि उसके और उसके बच्चे की वजह से ही झनक वहां पहुंची थी। झनक का जवाब सुनकर अर्शी, विहान और अनिरुद्ध हैरान रह जाएंगे।

महाशिवरात्रि स्पेशल एपिसोड प्रोमो

महाशिवरात्रि के स्पेशल एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिला कि अर्शी को बुरी तरह पेट में दर्द होने लगेगा। पूरा घर अर्शी के पास होगा। अनिरुद्ध और झनक भी उसके कमरे में आएंगे। अनिरुद्ध की मां सबके सामने कहेगी कि अर्शी को किसी की नजर लग गई है। वहीं, अनिरुद्ध की दादी कहेंगी कि अब देखेंगे कि अनिरुद्ध अपनी पत्नी या बच्चे का साथ देता है या झनक का। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें