Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLaughter Chefs Season 2 Bigg Boss Contestant Elvish Yadav Rubina Dilaik and Abdu Rozik

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में हुई बिग बॉस के तीन कंटेस्टेंट्स की एंट्री, भारती सिंह करेंगी शो होस्ट

  • ‘लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ के दूसरे सीजन का अपडेट आया है। कहा जा रहा है कि दूसरे सीजन में काफी सारे नए चेहरे नजर आने वाले हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में हुई बिग बॉस के तीन कंटेस्टेंट्स की एंट्री, भारती सिंह करेंगी शो होस्ट

कुकिंग-कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ का दूसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। पहले सीजन की ही तरह दूसरे सीजन को भी भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी होस्ट करेंगे। हालांकि, शो के कंटेस्टेंट बदल जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि दूसरे सीजन में कौन-कौन से सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते हैं।

मल्लिका शेरावत को किया अप्रोच

टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ के दूसरे सीजन में ‘बिग बॉस 17’ फेम अभिषेक कुमार, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव, ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना दिलैक और ‘बिग बॉस 16’ के अब्दु रोजिक नजर आएंगे। वहीं मेकर्स शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए मल्लिका शेरावत से बात कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक मल्लिका ने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।

सीजन 2 में नजर आएंगे सीजन 1 के ये सेलेब्स

शो के दूसरे सीजन में सीजन 1 के कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि ‘बिग बॉस 18’ के खत्म होने के बाद ये शो उसकी जगह पर कलर्स और जियो सिनेमा पर आ सकता है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

सीजन 1 में दिखाई दिए थे ये लोकप्रिय चेहरे

लाफ्टर शेफ्स सीजन 1 में एली गोनी, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, निया शर्मा, सुदेश लहरी, जन्नत जुबैर और रीम शेख जैसे लोकप्रिय चेहरे नजर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें