Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीLaughter Chefs 2 Abhishek Kumar Fun Flirting Bigg Boss winner Rubina Dilaik says want to marry your chachaji ladki

रुबीना की बहन से शादी करना चाहते हैं अभिषेक, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे परिवार में…

  • कलर्स का रियलिटी टीवी शो लाफ्टर शेफ्स का सीजन 2 शुरू हो चुका है। इस सीजन में कई नए चेहरे नजर आ रहे हैं। पहले सीजन की तरह ही इस सीजन भी टीवी के ये एक्टर्स दर्शकों का बेहिसाब मनोरंजन कर रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
रुबीना की बहन से शादी करना चाहते हैं अभिषेक, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे परिवार में…

कलर्स टीवी का शो लाफ्टर शेफ्स अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ चुका है। इस सीजन में अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, रुबीना दिलैक, मन्नारा चोपड़ा जैसे नए चेहरे नजर आ रहे हैं। शो पहले सीजन की तरह ही इस सीजन भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। अब शो का एक और नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अभिषेक कुमार और रुबीना दिलैक के बीच मजेदार बातचीत होती नजर आ रही है।

अभिषेक ने रुबीना से की मीठी-मीठी बातें

प्रोमो में देखने को मिला कि शेफ हरपाल सिंह सोखी ऐलान करते हैं कि कंटेस्टेंट को रसगुल्ला बनाना है। इसे सुनकर अंकिता काफी खुश और उत्साहित हो जाती हैं। जैसे ही चैलेंज शुरू होता है रुबिना इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं कि दूध फाड़ना कैसे है। इसके बाद अभिषेक कुमार रुबीना से मीठी-मीठी बातें करते नजर आते हैं। अभिषेक रुबीना से कहते हैं कि आपने घर कुछ गलत भी किया तो वो अपने आप सही हो जाता है। पता नहीं क्यों।

 

ये भी पढ़ें:लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 का हिस्सा नहीं होने पर बोले अली, कहा- शो को मिस करता हूं
ये भी पढ़ें:लाफ्टर शेफ्स 2 में साथ नजर आएंगे ईशा के एक्स, बिग बॉस में हुई थी तगड़ी लड़ाई

रुबीना ने पूछी मक्खन लगाने की वजह

इसके बाद रुबीना अंग्रेजी के दो शब्द इस्तेमाल करती हैं जिसे सुनकर अभिषेक कंफ्यूज हो जाते हैं। वो रुबीना से कहते हैं कि हिंदी में समझाइए। इसके बाद रुबीना भारती सिंह से पूछती हैं कि रसगुल्ला को तलना है? इसपर अभिषेक कहते हैं कि अगर रुबीना जी कह रही हैं तो सही होगा। फिर रुबीना अभिषेक से पूछती हैं कि वो उन्हें मक्खन क्यों लगा रहे हैं।

रुबीना ने क्या दिया जवाब

इस सवाल पर अभिषेक रुबीना से कहते हैं कि अगर आपकी को चचेरी बेटी हो तो। चाचा जी की बेटी होगी। मैं सिंगल हूं। इसपर रुबीना अभिषेक से कहती हैं मेरे परिवार में सब लड़कियों की शादी हो गई है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें