Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKrushna Abhishek Bought 3BHK Flat to Keep Shoes and Clothes

कृष्णा अभिषेक ने जूते रखने के लिए ले रखा है अलग फ्लैट, हर 6 महीने में बदलते रहते हैं कलेक्शन

  • कृष्णा अभिषेक ने अपने जूते रखने के लिए अलग 3 BHK फ्लैट खरीदा हुआ है। एक्टर ने बताया कि वह हर 6 महीने में यह कलेक्शन अपडेट करते रहते हैं। उन्होंने अपने बचपन और गोविंदा से जुड़े किस्से भी साझा किए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
कृष्णा अभिषेक ने जूते रखने के लिए ले रखा है अलग फ्लैट, हर 6 महीने में बदलते रहते हैं कलेक्शन

कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक को जूतों का इतना शौक है कि उन्होंने इन्हें रखने के लिए एक अलग फ्लैट खरीदा हुआ है। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से लेकर 'बिग बॉस' और 'लाफ्टर शेफ' जैसे कई रियलिटी शोज में आकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले कृष्णा अभिषेक ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक 3 बीएचके फ्लैट खरीदा था, रहने के लिए नहीं, बल्कि अपने जूते और कपड़े रखने के लिए। वह इस फ्लैट को एक स्टोर हाउस की तरह इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं कृष्णा हर 6 महीने में अपने जूतों और कपड़ों का यह कलेक्शन अपडेट भी करते रहते हैं।

जूतों के लिए खरीद रखा है 3 बीएचके

कृष्णा हाल ही में अर्चना पूरण सिंह के यूट्यूब चैनल पर नजर आए थे जहां 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की जज अर्चना ने उन्हें लंच कराया। इसी दौरान कृष्णा अभिषेक ने जूतों को लेकर उनके प्यार की बात की, एक्टर ने बताया कि वह कैसे जूतों का कलेक्शन बनाते हैं। कृष्णा ने बताया कि उनके पास बेशुमार जूते हैं और उन्हें रखने के लिए उन्होंने एक अलग घर लिया हुआ है। कृष्णा अभिषेक ने बताया, "मैंने एक घर खरीदा है और इसे बुटीक में बदल दिया है।" यह बात सुनकर अर्चना के पति परमीत सिंह सेठी शॉक्ड रह गए।

6 महीने में अपडेट करते हैं कलेक्शन

कृष्णा का सिर्फ जूते रखने के लिए एक अलग प्रॉपर्टी खरीद लेना उनका इसके प्रति पागलपन बताता है। कृष्णा अभिषेक ने परमीत के रिएक्शन पर मुस्कुराते हुए कहा कि ह हर 6 महीने में अपना यह कलेक्शन शिफ्ट करते रहते हैं। तब अर्चना पूरण सिंह ने भी घर के राज खोलते हुए कहा कि उनके बेटे पर भी कुछ इसी तरह का भूत सवार है। अर्चना ने बताया, "वह भी तुम्हारे ही दर्जे का पागल है, इसलिए अगली बार तुम्हें जो भी चीज बेकार लगे वो तुम मेरे बेटे आयुष्मान को दे सकते हो।"

मामा गोविंदा के जूते पहनते थे कृष्णा

कृष्णा अभिषेक ने इसी वीडियो में यह भी बताया कि कैसे जब वह बड़े हो रहे थे तब अपने चाचा गोविंदा के कपड़े पहना करते थे। एक्टर ने बताया कि उन्हें शुरू में यह लगता था कि DnG नाम का फैशन ब्रांड डेविड (धवन) और गोविंदा का शुरू किया हुआ है। कृष्णा अभिषेक ने बताया, "उन दिनों जब मैं कॉलेज में था तब वह (गोविंदा) सभी बड़े ब्रांड के जूते पहना करते थे। हमें उन ब्रांड्स के बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन वो प्राडा, गुच्ची... जैसे जूते पहना करते थे जिनका नाम भी ठीक से बोलना मैं अभी सीखा हूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें