Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati 16 Host Amitabh Bachchan on the hazards of AI in KBC 16

AI के गलत इस्तेमाल से परेशान हुए अमिताभ बच्चन, बोले- एक बार अफ्रीका से मेरे एक फैन ने…

  • KBC 16: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने डीपफेक टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल पर बात की। उन्होंने कहा कि इस टेक्नोलॉजी की वजह से कोई भी उनके चेहरा कहीं भी यूज कर लेता है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
AI के गलत इस्तेमाल से परेशान हुए अमिताभ बच्चन, बोले- एक बार अफ्रीका से मेरे एक फैन ने…

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने एआई पर बात की। अमिताभ ने ‘केबीसी 16’ के कंटेस्टेंट प्रियांशु से कहा, “मेरा अभी तक AI के साथ जो परिचय हुआ है, वो गलत ही हुआ है। लोग मेरे चेहरे का इस्तेमाल कर नजाने क्या-क्या बना देते हैं और लिपसिंक कर देते हैं। फिर आम जनता को लगता है कि असल में मैं हूं।” बिग बी यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक किस्सा भी शेयर किया।

बिग बी ने आगे कहा, “एक बार, अफ्रीका से मेरा एक प्रशंसक ने मुझे एक तस्वीर भेजी। बता दूं, मैं उनसे कभी नहीं मिला। उन्होंने जो तस्वीर भेजी उस तस्वीर में मैं कहीं बैठकर कंप्यूटर पर टाइप कर रहा था। मैंने उससे पूछा कि तुम्हें यह तस्वीर कहां से मिली। उसने कहा कि वह मेरा गाना सुन रहा था और AI की मदद से ये तस्वीर बना रहा था। वो तस्वीर बिल्कुल रियल लग रही थी। क्या यह संभव है?” इस पर प्रियांशु कहते हैं, ‘हां! आजकल डीपफेक की मदद से ये हो रहा है।’

प्रियांशु ने बिग बी को बताया कि वह आईआईटी में हैं। उन्होंने कहा- चूंकि प्रियांशु आईआईटी में हैं, इसलिए बिग बी कहते हैं, "एक बार मैंने सोचा था कि डीपफेक का कोर्स करूं, लेकिन इसका सिलेबस देखने के बाद मैंने हाथ जोड़ लिए।” बता दें, प्रियांशु 25 लाख रुपये के सवाल तक पहुंचे थे। हालांकि, उन्हें उस सवाल का जवाब नहीं पता था। ऐसे में उन्होंने क्विट कर दिया और 12,50,000 रुपये लेकर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें