Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkaranveer mehra revealed sushant singh rajput call me a better actor than him

करणवीर मेहरा ने कहा मुझे खुद से अच्छा एक्टर बताते थे सुशांत सिंह राजपूत,

  • बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। एक्टर ने कहा सुशांत ने उन्हें हर मुश्किल से बाहर निकाला था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
करणवीर मेहरा ने कहा मुझे खुद से अच्छा एक्टर बताते थे सुशांत सिंह राजपूत,

बिग बॉस 18 का खिताब जीतने वाले करणवीर मेहरा और सुशांत सिंह राजपूत पुराने दोस्त थे। दोनों ने कई अच्छे पल साथ में बिताएं हैं। हाल में एक्टर ने सुशांत के साथ की कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं। अब करणवीर ने एक इइंटरव्यू में एक्टर के साथ अपने रिश्ते पर खुल कर बात की। करण ने बताया उन्हें दुख है कि वोसुशांत के बुरे वक्त में उनके साथ मौजूद नहीं थे। एक्टर ने उनकी बहोत मदद की, फिल्म से पहले उन्हें गाइड किया जिसे वो कभी नहीं भूल सकते।

बॉलीवुड बबल से बातचीत में करणवीर ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कहा, ‘वो बहोत अच्छा इंसान, बहोत अच्छा कलाकार था। मुझे बुरा लगता है कि मैं उसके लिए नहीं था जब वो टफ टाइम में था। हमें इल्म भी नहीं था इस बात का। और उसने मुझे हर मुश्किल से ऐसे निकाला है जैसे मक्खन से बाल। करण ने आगे बताया कि वो वापस अपने घर जाने वाले ज़ोन में थे लेकिन सुशांत ने उन्हें ये बोल कर प्रोत्साहित कि वो उनसे बेहतर एक्टर हैं। एक्टर ने बताया कि उन्होंने सुशांत की गाइडेंस में एक फिल्म की थी बदमाशियां। करणवीर ने एक दूसरे इंटरव्यू में बताया कि सुशांत न सिर्फ उनके दोस्त थे, बल्कि परिवार की तरह थे। सुशांत उनके घर पर बैठकर उनके परिवार के साथ खाना खाया करते थे।

बता दें, करणवीर मेहरा ने हाल में विवियन डीसेना को हराते हुए बिग बॉस 18 का खिताब अपने नाम किया है। इस ट्रॉफी के साथ उन्हें 50 लाख रुपए इनाम में मिले हैं। इन पैसों को एक्टर अपने हाउस हेल्प के बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें