Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaran Veer Mehra Kiss Shrutika Arjun In Front Of All Watch Video

करण वीर मेहरा ने इवेंट में सबके सामने कर दिया श्रुतिका अर्जुन को किस, देखें फिर एक्ट्रेस ने क्या किया

करण वीर मेहरा और श्रुतिका अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर, श्रुतिका को किस कर रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
करण वीर मेहरा ने इवेंट में सबके सामने कर दिया श्रुतिका अर्जुन को किस, देखें फिर एक्ट्रेस ने क्या किया

बिग बॉस 18 जीतने के बाद से करण वीर मेहरा छाए हुए हैं। शो में और शो के बाद भी उनका चुमे दरांग के साथ का बॉन्ड काफी चर्चा में है। वहीं अब करण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह श्रुतिका अर्जुन को किस करते नजर आ रहे हैं वो भी पैपराजी के सामने।

करण-श्रुतिका का ममेंट

दरअसल, गुरुवार शाम को एक इवेंट के दौरान करण वीर मेहरा और श्रुतिका अर्जुन साथ आए। इस दौरान ना सिर्फ करण ने पहले श्रुतिका को गले लगाया बल्कि फिर उन्हें चिढ़ाते दिखे और फिर उनके गाल में किस करते दिखे। दोनों फिर हंसते हैं और एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हैं।

करण ने अपने खिलाफ लोगों को क्या कहा

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण ने माना की कई लोग उनकी बिग बजस की जीत से खुश नहीं हैं। उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, खुश कम थे लोग। उस वक्त मुझे एहसास नहीं हुआ लेकिन अब जब मैं वीडियोज देख रहा हूं कि लोग मेरे बारे में बुरा बोल रहे हैं। अपने लिए उतना बुरा नहीं लगा पर, मेरी मां की तबीयत खराब हो गई थी शो देखकर क्योंकि मेरे बारे में नेगेटिव इतना बोल रहे थे लोग। इससे मुझे फर्क पड़ रहा था।

ये भी पढ़ें:बच्चे गोद लेना चाहते थे करण वीर मेहरा, बोले- विवियन की सक्सेस पार्टी के बाद…

करण ने आगे कहा था, ये क्यों कर रहे थे। मेरा तो इनसे लेना-देना भी नहीं था। मैं किसी के बारे में बोल भी नहीं रहा था। मेरे पास टाइम नहीं था इतना। मैं तो जिम कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें