Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKachcha Badam Fame Anjali Arora Called Bigg Boss Ott 3 Is The Worst Season In BB History Ever

'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर ये क्या बोल गईं अंजलि अरोड़ा, कहा- भगवान का शुक्रिया जो मुझे बचा लिया ये सीजन इतिहास का…

  • अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो लगभग हर दिन ही अपने लेटेस्ट पोस्ट और वीडियोज के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इसी बीच अंजलि अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में बना हुआ है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 02:46 PM
share Share
Follow Us on
'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर ये क्या बोल गईं अंजलि अरोड़ा, कहा- भगवान का शुक्रिया जो मुझे बचा लिया ये सीजन इतिहास का…

Anjali Arora On Bigg Boss OTT 3: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ने आज फैंस के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है। अंजलि ने बतौर इन्फ्लुएंसर अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वो कई रियलिटी शोज और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। अंजलि जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं। हाल ही में खबर आई थी कि अंजलि बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 में नजर आएंगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अब बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर अंजलि ऐसा पोस्ट किया जो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया। अंजलि ने बिग बॉस में न जाने के अपने फैसले को लेकर खुशी जताई है। ऐसा क्यों आइए जानें हैं?

बिग बॉस में न जाने के फैसले पर खुश हैं अंजलि अरोड़ा

'कच्चा बादाम' फेस एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो लगभग हर दिन ही अपने लेटेस्ट पोस्ट और वीडियोज के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इसी बीच अंजलि अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा में बना हुआ है। इस पोस्ट में अंजलि ने बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर लिखा है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा, 'बोलते हैं ना जो भी होता है वो अच्छे के लिए ही होता है...आपका बहुत-बहुत शुक्रिया मुझे बचाने के लिए। मेरा फैसला बिल्कुल सही था। यह बिग बॉस के इतिहास का अब तक का सबसे खराब सीजन है।' अंजलि का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

Anjali Arora

अंजलि के मना करने के बाद शो में हुई इन कंटेस्टेंट की एंट्री

अंजलि अरोड़ा ने भले ही शो में आने से मना कर दिया हो, लेकिन उनके अलावा शो में 16 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई। इन लिस्ट में पत्रकार दीपक चौरसिया, सना मकबूल, वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, पौलोमी दास, पायल मलिक, नीरज गोयत, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और रैपर नेजी का नाम शामिल है। वहीं, अदनान शेख ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी, जो अब शो से आउट हो गए हैं।

 

ये भी पढ़ें:कृतिका से चिढ़ती है उसे विनर नहीं बनने देना चाहती, ट्रोल को पायल ने दिया जवाब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें