Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKacha Badam Fame Anjali Arora Share Photo Of Engagement Later Says April Fool

कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड से कर ली सगाई? फोटो वायरल होने पर जो कहा सुनकर फैंस को लगेगा झटका

अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया स्टार हैं। उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं। अब अंजलि ने सगाई की फोटो शेयर की जिसे देखकर फैंस भी हैरान हो गए थे। हालांकि इसके बाद जो सच्चाई सामने आई उससे फैंस निराश हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 April 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on
कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड से कर ली सगाई? फोटो वायरल होने पर जो कहा सुनकर फैंस को लगेगा झटका

कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। वह कई साल से आकाश संसलवाल को डेट कर रही हैं। अब अंजलि ने सोमवार को एक फोटो शेयर की जिसमें आकाश, अंजलि को रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं। अंजलि ने सिर्फ दोनों के हाथों की फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर अंजलि ने लिखा कि जल्द शादी कर रहे हैं। इसके साथ अंजलि ने दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है। अंजलि के इस पोस्ट पर सभी उन्हें बधाई देने लगे। किसी ने शादी की डेट भी पहुंची। लेकिन अब अंजलि ने जो बताया उसे सुनकर फैंस का दिल टूट गया है।

अंजलि ने शादी का बनाया अप्रैल फूल

अंजलि ने आकाश के साथ वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों गाड़ी के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में अंजलि कह रही हैं कैसा लगा मेरा मजाक? दोस्तों आज फर्स्ट अप्रैल है और हमारा मिशन सक्सेफुल हो गया क्योंकि सब उल्लू बन गए। उल्लू बनाया बड़ा मजा आया। मैं माफी मांगती हूं मेरे पास बहुत मैसेज आ रहे थे जिसमें सब बधाई दे रहे थे। मुझे लगा कि मुझे वीडियो डालकर सब क्लीयर कर देना चाहिए।

 

शादी नहीं करने वाली

अंजलि आगे कहती हैं, 'तो दोस्तों मेरी शादी नहीं हो रही है और मैं अभी शादी नहीं करने वाली हूं। मैं तो खुद अभी बच्ची हूं, क्या हो गया आपको तो रिलैक्स।' वहीं वीडियो में आकाश कहते हैं कि ये प्लान मेरा नहीं था अंजलि का ही था। इसने कहा कि सबको शॉकिंग न्यूज देते हैं।

बता दें कि अंजलि अब मनिंदर बुट्टर और एमी विर्क के साथ सोडा वाटर में नजर आने वाली हैं। यह अंजलि का बड़ा प्रोजेक्ट है क्योंकि इसमें पंजाब के बड़े सिंगर्स हैं। 9 अप्रैल को यह गाना रिलीज होगा जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें