Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Arshi Targets Jhanak Anirudh Love story star plus serial twist

Jhanak Spoiler: झनक को परेशान करेगी अर्शी, मिलेगा जोरदार जवाब

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में बोस हाउस में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। झनक को घर पर देखकर अर्शी आगबबूला है। वहीं, झनक की वापसी पर बहुत से लोगों का मन झनक को लेकर बदल चुका है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: झनक को परेशान करेगी अर्शी, मिलेगा जोरदार जवाब

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि तमाम मुश्किलों का सामना करने के बाद झनक बोस परिवार में वापस आ गई है। झनक की वापसी से कुछ चेहरे खिल गए हैं। वहीं, कुछ चेहरों पर टेंशन नजर आ रही है। अनिरुद्ध की पत्नी अर्शी झनक के आ जाने से आगबूबला है। वो झनक को घर में नहीं देखना चाहती है। वहीं, बिपाशा भी झनक के आते ही उसपर हुकुम जमाने लगी है। 

अनिरुद्ध की बहन ने मांगी माफी

जब झनक पहले बोस परिवार में थी तब अनिरुद्ध की बहन मिमी उसे काफी परेशान करती थी, लेकिन झनक के जाने के बाद मिमी को अपनी गलतियों का एहसास हुआ। झनक के वापस आने के बाद मिमी उससे माफी मांगती है। झनक उससे कहेगी कि उसे माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है। 

बिपाशा ने झनक पर चलाया हुकुम

अनिरुद्ध की दादी भी झनक को घर में नहीं देखना चाहती हैं, लेकिन झनक की बातें सुनने के बाद उनका दिल पिघल रहा है। हालांकि, बिपाशा और अनिरुद्ध की मां के दिल में कोई बदलाव नहीं आया है। बिपाशा झनक से कहेगी कि उसे अर्शी की सेवा करनी है और अनिरुद्ध से दूर रहना है। 

अर्शी और झनक के बीच छिड़ेगी बहस

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक अर्शी के कमरे में उसका काम कर रही होगी। अर्शी झनक को परेशान करने के लिए कहेगी कि अगर उसे लगता है कि वो उसके और अनिरुद्ध के रिश्ते के बीच में आ सकती है तो वो गलत है। वो उससे कहेगी कि तुम अनिरुद्ध से प्यार करती हो, लेकिन अनिरुद्ध उससे ही प्यार करता है। झनक इस बात का अर्शी को जोरदार जवाब देगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें