Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Arshi Jhanak War of words Chotan Mrinalni Marriage Star Plus Serial Latest Update

Jhanak Spoiler: बोस परिवार में छोटॉन की शादी की तैयारी, अर्शी और झनक में छिड़ी जुबानी जंग

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में अनिरुद्ध को लेकर अर्शी और झनक के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। वहीं, अर्शी की मां अब झनक को उसका हक दिलाना चाहती है। हालांकि, झनक उन्हें खरी-खोटी सुनाएगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: बोस परिवार में छोटॉन की शादी की तैयारी, अर्शी और झनक में छिड़ी जुबानी जंग

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अर्शी की मां को अपनी गलतियों का एहसास हो रहा है। वो अर्शी के खिलाफ जाकर झनक को उसका हक दिलाना चाहती है। हालांकि, झनक सृष्टि की बातों को झनक बिल्कुल नहीं सुनेगी। वो सृष्टि से कहेगी कि उसको अपनी मां नहीं मानती है। वो सृष्टि से कहेगी कि अगर वो बोस हाउस में आती हैं तो अपनी बेटी अर्शी से मिलें और यहां से चले जाएं।

सृष्टि को हुआ गलतियों का एहसास

सृष्टि झनक को मनाने की कोशिश करेगी। वो उससे कहेगी कि उसने बहुत गलत किया है। वो झनक से माफी तक मांगेगी। इतना ही नहीं, सृष्टि अर्शी को भी कहेंगी कि उसने धोखे से झनक की जगह ले ली है। वो अर्शी से कहेगी कि झनक को उसकी जगह वापस कर दे।

सृष्टि पर बरसेगी झनक

अपनी मां की बात सुनते ही अर्शी उससे नाराज हो जाएगी। वो अपनी मां से कहेगी कि वो यहां आई ही क्यों हैं? वहीं, झनक भी सृष्टि पर बुरी तरह बरस पड़ेगी। वो कहेगी कि पहले उन्होंने अर्शी का जीवन अच्छा करने के लिए उसकी लाइफ खराब की। फिर अब मेरा जीवन ठीक करने के लिए अर्शी की लाइफ खराब करना चाहती हैं। वो सृष्टि से साफ कह देगी वो अगर इस घर में आती हैं तो अपनी बेटी से मिले। उससे बात करने की जरूरत नहीं है। 

छोटॉन की शादी से पहले अर्शी और झनक की जुबानी जंग

इधर बोस परिवार में छोटॉन की शादी की चर्चा हो रही है। जल्द ही सीरियल में आपको शादी देखने को मिलेगी। शादी से पहले भी अर्शी और झनक के बीच जुबानी जंग होगी। अनिरुद्ध शादी में जाने की प्लानिंग करेगा। वहीं, अर्शी अपनी तबीयत की वजह से वहां नहीं जाएगी। अर्शी कहेगी कि झनक उसका ध्यान रखेगी क्योंकि अर्शी नहीं चाहती की शादी में झनक और अनिरुद्ध करीब आएं। 

हालांकि, झनक अर्शी की बात को काटते हुए कहेगी कि अगर उसे लगेगा कि उसके लिए छोटॉन की शादी में जाना जरूरी है तो वो जरूर जाएगी और कोई उसे रोक नहीं सकता। झनक की बात सुनते ही अर्शी को झटका लगेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें