Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीGovinda Wife Sunita Ahuja Reveals Krushna Abhishek And Kashmera Shah Have Not Apologised To Her

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया कृष्णा और कश्मीरा ने नहीं मांगी माफी, कहा- मैं कैसे उन्हें...

कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा से तो सबके सामने माफी मांग ली थी, लेकिन उनकी मामी सुनीता का कहना है कि उन्होंने अभी तक उनसे माफी नहीं मांगी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया कृष्णा और कश्मीरा ने नहीं मांगी माफी, कहा- मैं कैसे उन्हें...

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच कुछ साल पहले विवाद हो गया था। हालांकि पिछले साल के एंड तक दोनों के बीच सब ठीक हो गया था। द ग्रेड इंडियन कपिल शर्मा शो में दोनों ने गले मिलकर एक-दूसरे के साथ सारे गिले-शिकवे दूर कर लिए थे। लेकिन सुनीता अहुजा यानी गोविंदा की पत्नी का कहना है कि ना तो कृष्णा और ना ही कश्मीरा ने माफी मांगी है।

क्या बोलीं सुनीता

सुनीता से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कृष्णा को माफ कर दिया है तो हिन्दुस्तान टाइम्स को उन्होंने कहा, मेरा कृष्णा से कुछ भी नहीं है। मैंने अभी तक उससे बात नहीं की है। जब गोविंदा को गोली लगी थी वो घर आया था पर मैं 9.30 बजे सो जाती हूं और वो रात को 10 बजे आया। तो हम नहीं मिले।

माफी नहीं मांगी

सुनीता ने यह भी कहा कि उनके मन में कृष्णा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है और वह उनके लिए परिवार की तरह हैं। उन्होंने कहा, मैंने बचपन से उन्हें पाला है तो कितनी देर तक कोई नाराज रह सकता है। लेकिन मैं अभी तक उनसे नहीं मिली हूं और रही बात माफी की तो गलती उसने नहीं की थी और दोनों(कृष्णा और सुनीता) ने माफी नहीं मांगी है तो मैं कैसे माफ करूं? कृष्णा ने गोविंदा से माफी मांगी थी कपिल के शो में, लेकिन मुझसे नहीं। कश्मीरा गोविंदा से मिलने आई थी अस्पताल, लेकिन जब मैं अस्पताल में थी तब वह नहीं आईं।

बता दें कि जब गोविंदा, कपिल के शो में आए थे तब कृष्णा ने सबके सामने गोविंदा से माफी मांगी थी और कहा था कि आज मेरा वनवास खत्म हो गया है। वहीं गोविंदा ने तब भी कहा था कि माफी अपनी मामी से मांगना।

ये भी पढ़ें:कृष्णा अभिषेक को माफ करने के मूड में नहीं मामा गोविंदा की पत्नी, कहा- वह मेरा…

कश्मीरा ने वहीं गोविंदा और कृष्णा के मिलन पर लिखा था, बेस्ट बर्थडे गिफ्ट आपने मुझे दिया है कृष्णा। कोई शिकायत नहीं। आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें