Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin Social Media Influencer Sameeksha Sud being part of Bhavika Sharma Show

GHKKPM: शो में होने जा रही है इस फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की एंट्री, क्या TRP पर पड़ेगा फर्क?

  • Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: एक बार फिर से 'गुम है किसी के प्यार में' लीप आना वाला है। ऐसे में स्टारकास्ट का बदलना भी तय होता है। शो की कहानी को एक नए सिरे से शुरू की जाएगी। इसी बीच शो में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भी एंट्री होने वाली है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
GHKKPM: शो में होने जा रही है इस फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की एंट्री, क्या TRP पर पड़ेगा फर्क?

टीवी का फेमस शो 'गुम है किसी के प्यार में' दर्शकों का हमेशा से ही फेवरेट रहा है। इस शो में अब तक कई बार लीप आ चुका है। हर बार लीप के बाद शो की पूरी कहानी ही पलट जाती है। अब एक बार फिर से 'गुम है किसी के प्यार में' लीप आना वाला है। ऐसे में स्टारकास्ट का बदलना भी तय होता है। शो की कहानी को एक नए सिरे से शुरू की जाएगी। इसी बीच शो के नए स्टार कास्ट के नाम सामने आ रहे हैं। हाल ही में वैभवी हंकारे, परम सिंह और सनम जौहर का नाम सामने आया है। वहीं, अब एक और नाम चर्चा में आ रहा है। शो में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भी एंट्री होने वाली है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

शो में होने वाली है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की एंट्री?

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, 'गुम है किसी के प्यार में' एंट्री को लेकर, जिस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि समीक्षा सूद हैं। समीक्षा इंफ्लुएंसर होने के साथ ही एक एक्ट्रेस भी हैं। समीक्षा 'एक आस्था ऐसी भी' और 'डोली अरमानों की' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार शो के लिए समीक्षा से संपर्क किया गया है और उन्होंने इसके लिए हां भी कर दी है।

इस रोल में आ सकती हैं नजर

रिपोर्ट के अनुसार, समीक्षा ने कहा, 'हां, यह सच है। मैंने शो के लिए ऑडिशन दिया था और आखिरकार मुझे चुन लिया गया है। मतलब मेरी तरफ से तो हां ही है और प्रोडक्शन की तरफ से भी हां ही है, तो हां मुझे चुन लिया गया है। मैं भी लंबे समय के बाद टेलीविजन पर वापसी कर रही हूं और मुझे खुशी है कि मेरी वापसी ऐसे किरदार के साथ होगी। मैं हमेशा कुछ अलग करना चाहती थी और इससे बेहतर क्या हो सकता है।' उन्होंने आगे कहा, 'यह किरदार नकारात्मक और सकारात्मक के बीच कहीं है, वास्तव में, यह केवल सकारात्मक है। खैर, मैं शो में एक ऑटिस्टिक बच्चे का किरदार निभाऊंगी। इस किरदार के लिए ऑडिशन देते हुए ही मुझे बहुत मजा आया था, मैं वास्तव में आगे की ओर देख रही हूं।' शो में समीक्षा को देखना फैंस के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।

ये भी पढ़ें:खुशी कपूर ने वेदांग संग डेटिंग अफवाहों के बीच तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे प्रपोज...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें