Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीfood vlogger chatori Rajani First Video After son taran death in road accident She tribute His Son

बेटे के निधन के बाद चटोरी रजनी का पहला वीडियो आया सामने, फूटकर रोती आईं नजर, बोलीं- 'मेरा एक बच्चा गया है, लेकिन…'

  • बेटे तरण के निधन के बाद रजनी का पहला वीडियो सामने आया है। रजनी ने अपने बेटे के लिए एक कार्यक्रम रखा, जिसमें तरण के कई दोस्त भी शामिल हुए और उसे श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रजनी फूट-फूटकर रोती नजर आईं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
बेटे के निधन के बाद चटोरी रजनी का पहला वीडियो आया सामने, फूटकर रोती आईं नजर, बोलीं- 'मेरा एक बच्चा गया है, लेकिन…'

फूड व्लॉगर चटोरी रजनी के लिए ये वक्त काफी मुश्किलों भरा है। रजनी के 16 साल बेटे का निधन हो गया है। बेटे के निधन से न सिर्फ रजनी और उनका परिवार, बल्कि उनके फैंस भी सदमे में हैं। रजनी ने 17 फरवरी को अपने बेटे तरण को खो दिया है। तरण की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई है। बेटे के निधन के बाद रजनी का पहला वीडियो सामने आया है। रजनी ने अपने बेटे के लिए एक कार्यक्रम रखा, जिसमें तरण के कई दोस्त भी शामिल हुए और उसे श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रजनी फूट-फूटकर रोती नजर आईं।

श्रद्धांजलि सभा में रजनी का हुआ बुरा हाल

फूड व्लॉगर चटोरी रजनी ने बीते दिनों अपने बेटे तरण के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में रजनी अपने बेटे तरण की बात करते हुए भावुक होती नजर आ रही हैं। रजनी वीडियो में कहती हैं, 'हम वही कर रहे हैं जो हमारे बच्चे को बहुत पसंद था, दोस्त म्यूजिक, फ्लावर और सब लोग खुश रहें। उसे बिल्कुल पसंद नहीं था कि किसी के आंख में आंसू हो। वो हमेशा सबको प्यार करता था, कहीं भी किसी से भी।'

मेरा एक बच्चा गया है

रजनी आगे कहती हैं, 'आज ये कार्यक्रम सिर्फ तरण के लिए नहीं है, बल्कि उन तमाम लोगों के लिए है जो उससे बहुत प्यार करते हैं। मैं बता नहीं सकती कि उनकी क्या हालत है। वो एक गया है मेरा बच्चा, लेकिन मुझे इतने सारे बच्चे देकर गया है वो।' इसके बाद रजनी बेटे के लिए गाना भी गाती हैं। रजनी के बाद तरण के दोस्त उसके लिए गना हैं, जिसे सुनकर रजनी फूटकर रोने लगती हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का दिल बैठ गया है। हर कोई रजनी के कमेंट कर हिम्मत दे रहा है। उन्हें इस मुश्किल घड़ी में खुद को संभाले रखने की बात लिख रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें