Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीEkta Kapoor ALT Balaji Case Mumbai Court Orders Police Inquiry After Complaint

एकता कपूर के खिलाफ कोर्ट ने दिया जांच का आदेश, 'हिंदुस्तानी भाऊ' ने इस मामले में की थी शिकायत

  • एकता कपूर पर आरोप है कि उनकी वेब सीरीज में भारतीय सेना के जवान को वर्दी और राष्ट्रीय प्रतीक के साथ अवैध सेक्सुअल एक्ट में लिप्त होते दिखाया गया है। अब कोर्ट ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 07:26 AM
share Share
Follow Us on
एकता कपूर के खिलाफ कोर्ट ने दिया जांच का आदेश, 'हिंदुस्तानी भाऊ' ने इस मामले में की थी शिकायत

एक वेब सीरीज में जवानों का अपमान किए जाने के मामले में कोर्ट ने मुंबई पुलिस को प्रोड्यूसर एकता कपूर संबंधित मामले में जांच का आदेश दिया है। एकता कपूर के खिलाफ CCP की धारा 202 के तहत हुई इस शिकायत में बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 9 मई तक रिपोर्ट फाइल करने को कहा है। इस धारा के तहत मजिस्ट्रेट आपराधिक मामले में जांच कर सकते हैं या फिर पुलिस को ऐसा करने का निर्देश दे सकते हैं। यह शिकायत यूट्यूबर विकास पाठक उर्फ 'हिंदुस्तानी भाऊ' ने एकता कपूर के खिलाफ दर्ज कराई थी।

एकता मामले में कोर्ट ने दिया जांच का आदेश

विकास ने शिकायत में एकता कपूर के साथ-साथ उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ALT Balaji और उनके माता-पिता, शोभा और जीतेंद्र कपूर का भी नाम दिया है। वकील अली काशिफ खान देशमुख के जरिए कराई गई इस शिकायत के मुताबिक एएलटी बालाजी की एक वेब सीरीज के एक एपिसोड में सेना के जवान को अनुचित सेक्सुअल एक्टिविटी करते दिखाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि विकास पाठक उर्फ 'हिंदुस्तानी भाऊ' को मई 2020 में इस बारे में पता चला था। जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई।

'भारतीय सेना के जवानों का किया अपमान'

शिकायत के मुताबिक, "आरोपी ने बहुत ही निचले स्तर पर गिरकर भारतीय सेना की वर्दी को राष्ट्रीय प्रतीक के साथ अवैध सेक्सुअल एक्ट में दिखाकर हमारे देश की गरिमा और गौरव को बेहूदा ढंग से निशाना बनाया है।" बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ALT Balaji पर सवाल उठाए गए हैं। इससे पहले भी सोशल मीडिया व अन्य लोगों ने एलटी बालाजी को इसके कॉन्टेंट के लिए घेरा है और सवाल खड़े किए हैं। हालांकि 'हिदुस्तानी भाऊ' जब मामले को कोर्ट में घसीट लाए हैं, तो ऐसे में देखना होगा कि क्या नतीजा निकलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें