Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीdipika kakar ex employee says actress fire her after getting master chef and mis treated her

दीपिका कक्कड़ ने मास्टरशेफ मिलते ही जॉब से निकाला… साथ काम कर चुकी लड़की का शॉकिंग आरोप

  • दीपिका कक्कड़ ने बीते साल एक क्लोदिंग ब्रैंड शुरू किया था। अब उनके साथ काम कर चुकी एक लड़की का कहना है कि दीपिका को मास्टरशेप का ऑफर मिला तो उन्होंने उसे काम से निकाल दिया। उसके हाथ से पिछली नौकरी भी चली गई।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
दीपिका कक्कड़ ने मास्टरशेफ मिलते ही जॉब से निकाला… साथ काम कर चुकी लड़की का शॉकिंग आरोप

दीपिका कक्कड़ इस वक्त सिलेब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा हैं। इस बीच उनका नाम एक नई कॉन्ट्रोवर्सी में आ गया है। दीपिका की एक्स इम्प्लॉई सानिया ने यूट्यूब पर वीडियोज शेयर करके उनके खिलाफ भड़ास निकाली है। उसका आरोप है कि दीपिका ने उनके साथ स्कैम किया जिस वजह से वह बेरोजगार हो गई। सानिया ने वीडियो में बताया है कि दीपिका ने उन्हें अपने क्लोदिंग ब्रैंड में जॉब दी। वह अपनी नौकरी छोड़कर आ गईं। दीपिका को सिलेब्रिटी मास्टरशेफ का ऑफर मिला तो उन्होंने सानिया को नौकरी से निकाल दिया।

सानिया ने निकाली भड़ास

सानिया नाम की फैशन डिजाइनर ने लंबा वीडियो यूट्यूब पर डाला है। अपनी बात की सच्चाई साबित करने के लिए साथ में कुछ स्क्रीनशॉट्स लगाए हैं। वीडियो में सानिया काफी नाराज लग रही हैं। सानिया ने बताया कि दीपिका ने 2024 में एक क्लोदिंग ब्रैंड लॉन्च किया था। इसके लिए सानिया को डिजाइनर के तौर पर नौकरी दी।

दस दिन में नौकरी से निकाला

सानिया दिल्ली में जॉब कर रही थीं और दीपिका के लिए नौकरी छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो गईं। दीपिका ने उन्हें रहने के लिए अपनी मां के घर जगह दी और उनसे कहा कि टीम सेटअप करें। इस बीच दीपिका को सिलेब्रिटी मास्टरशेफ का ऑफर मिल गया। सानिया ने बताया कि उन्हें आए दस दिन ही हुए थे और दीपिका ने नौकरी से निकाल दिया और कहा कि वह ठीक से काम नहीं कर पा रहीं।

स्क्रीनशॉट

सानिया ने मांगा एक और मौका

सानिया आगे बताती हैं कि वह रोती रहीं और रात को दीपिका से माफी मांगी और कहा कि एक मौका और दें। इस पर दीपिका ने कहा कि वह उनकी गलती की वजह से नौकरी से नहीं निकाल रहीं बल्कि बिजनस ही कुछ दिन के लिए बंद करने का सोच रही हूं।

सानिया ने साझा किए स्क्रीनशॉट

सानिया ने दीपिका का स्क्रीनशॉट शेयर किया उसमें लिखा था, 'आई एम सॉरी सानिया मैं आपकी वजह से आपको नहीं कह रही जाने के लिए, मेरी सिचुएशन मैंने आपको एक्सप्लेन की है। मेरे लिए भी बहुत बड़ा डिसीजन था आपको यहां बुलाना, रहने का अरेंजमेंट करना जो नॉर्मली जॉब्स में नहीं होता लेकिन मैंने किया क्योंकि मैं भी चाहती थी कि आप आओ। लेकिन अब मेरी परिस्थिति बहुत अलग है, मुश्किल है। मैं अपना बिजनस हॉल्ट करने का सोच रही हूं क्योंकि मुझे एक शो मिल गया है। मैंने आपको बताया कि ऐसे में मैं आपको इतनी भारी सैलरी पे कैसे अफोर्ड करूं। स्टार्टअप के तौर पर मेरी भी कुछ लिमिटेशंस हैं सानिया। प्लीज समझिए।'

फ्रीलांस जॉब की ऑफर

दीपिका ने सानिया से माफी मांगी कि वह उन्हें नहीं रख सकतीं। उन्हें नहीं पता था कि आगे ऐसी सिचुएशन आ जाएगी। दीपिका ने सानिया से यह भी पूछा कि वह उनके लिए टिकट बुक कर सकती हैं। वह चाहे तो उनके लिए फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें