Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीcelebrity master chef archana Gautam cries as no one chose her in task fights with tejasswi Prakash says insult feel hot

सिलेब्रिटी शेफ में तेजस्वी से हुई बहस तो रो पड़ीं अर्चना गौतम; बोलीं- इंसल्ट फील होता है

  • सिलेब्रिटी मास्टरशेफ में कंटेस्टेंट्स के बीच बहस ने सेट का माहौल गरमा दिया। नए प्रोमो में तेजस्वी और अर्चना गौतम के बीच जोरदार बहस दिख रही है। अर्चना रोती भी दिखाई दे रही हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
सिलेब्रिटी शेफ में तेजस्वी से हुई बहस तो रो पड़ीं अर्चना गौतम; बोलीं- इंसल्ट फील होता है

सिलेब्रिटी मास्टरशेफ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो चर्चा में है। इसमें दो एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स यानी तेजस्वी प्रकाश और अर्चना गौतम के बीच बहस दिखाई गई है। बाद में अर्चना रोती दिखती हैं और फराह खान इस गहमागहमी पर शॉक्ड नजर आ रही हैं। कमेंट सेक्शन में अर्चना और तेजस्वी के फैन्स बंट गए हैं। कुछ लिख रहे हैं कि अर्चना हर शो को टीआरपी दिलाती हैं।

अर्चना, तेजस्वी में हुई बहस

सिलेब्रिटी मास्टरशेफ दर्शकों के बीच पॉप्युलर हो गया है। अब तेजस्वी प्रकाश और अर्चना गौतम ने इस शो में मनोरंजन का तड़का लगाया है। सोनी टीवी ऑफिशियल के इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की गई है। इसमें कैप्शन है, खाने से ज्यादा तो माहौल गरम हो गया है। क्लिप में अर्चना और तेजस्वी के बीच बहस दिखाई गई है। अर्चना रोती दिखती हैं तो फराह बोलती हैं, अर्चना देखो किसी ने चूज नहीं किया। इस पर अर्चना बोलती हैं, इंसल्ट फील होता है, पता है? फिर तेजस्वी बोलती हैं, तुम्हें उन्होंने भी सिलेक्ट किया नहीं था। अर्चना चिल्लाती हैं, मैं थूककर नहीं चाटूंगी तेजस्वी। समझी तुम? इस पर तेजस्वी बोलती हैं, 'स्टॉप'। कमेंट सेक्शन में अर्चना और तेजस्वी के फैन्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

5 स्टार होटल में कुकिंग करने गए थे सिलेब्स

शो में सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स किसी फाइव स्टार होटल में कुकिंग करने गए थे। दो टीमें बनीं जिसमें अर्चना को किसी ने अपनी टीम में नहीं लिया तो वह अपसेट थीं। शो में दीपिका कक्कर, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, फैसल शेख, कबिता सिंह, चंदन प्रभाकर, ऊषा नंदकर्णी और अभिजीत सावंत कंटेस्टेंट्स के तौर पर हैं। जज के तौर पर रणवीर बरार और विकास खन्ना हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें