Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Rajat Dalal React On shilpa shirodkar Comment He Did Not continue Relation With Rajat After Show

बिग बॉस 18 से निकलते ही रजत ने शिल्पा का उनसे रिश्ता न रखने पर किया रिएक्ट, कहा- मरे नहीं जा रहे हैं जो...

  • बिग बॉस 18 के सफर का शानदार अंत हो चुका है। इस सीजन का ताज करण वीर मेहरा के सिर पर सजा है। फिनाले में करण का विवियन डीसेना और रजत दलाल के साथ कांटे की टक्कर थी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
बिग बॉस 18  से निकलते ही रजत ने शिल्पा का उनसे  रिश्ता न रखने पर किया रिएक्ट,  कहा- मरे नहीं जा रहे हैं जो...

बिग बॉस के सीजन 18 के विनर करण वीर मेहरा बनें। वहीं, शो के लाडले विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे। फिनाले में करण का विवियन और रजत के साथ कांटे की टक्कर थी। लेकिन, ट्रॉफी करण के हाथ लगी। शो से बाहर आते ही सभी कंटेस्टेंट इंटरव्यूज देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में रजत दलाल का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वो करण की जीत के साथ-साथ उनके बाल काटने के सवाल पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं।

करण के विनर बनने पर बोले रजत

रजत दलाल से करण वीर मेहरा के विनर बनने को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि करण के विनर बनने पर आप दिल से क्या कहोगे उनके लिए। क्या बिग बॉस का ये डिसीजन सही है। इस पर रजत ने कहा, 'ये डिसीजन बिग बॉस का नहीं है, जैसा कहा जाता है ये जनता का फैसला है। अगर किसी के नसीब में ट्रॉफी थी तो वो जीत गया है। अब बात दिल जीतने वाली है वो तो बाहर जाकर पता चलेगा। मैं किसी से तुलना नहीं करूंगा, मैं अपने जीवन में कितना खुश हूं, मेरे आस पास वाले कितने खुश हैं इससे मुझे फर्क पड़ता है। अगर वो बेहतर हैं तो मुझे फर्क पड़ता है। बाकी कोई ट्रॉफी जीते या वॉर मुझे फर्क नहीं पड़ता।'

करण के बाल काटने पर बोले रजत

इसके बाद रजत दलाल से करण वीर मेहरा के बाल काटने को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि आपने घर में कहा था कि करण से बाल काटने का बदला लेंगे। तो आप भूल जाएंगे या फिर बदला लेंगे। इस पर रजत ने इरिटेट होते हुए कहा,'एक काम करता हूं करण को बुला ही लेता हूं और थोड़ी सी ट्रिमिंग कर देता हूं ताकि ये सवाल ही खत्म हो जाए। मैं कर सकता हूं ये अगर वो प्यार से करता है तो मैं करूंगा।' इसके बाद रजत से पूछा गया कि आप किससे रिश्ता रखेंगे किससे नहीं। इस पर उन्होंने कहा, 'जो कोई मेरे से बात करेंगा मैं उससे जरूर करूंगा।' शिल्पा शिरोडकर के न मिनले वाले सवाल पर रजत ने कहा, 'उनकी मर्जी है न मिले, मैं मरा नहीं जा रहा उनसे मिलने के लिए।'

ये भी पढ़ें:क्या एल्विश की वजह से हाथ से निकली बिग बॉस की ट्रॉफी? रजत बोले- ये सच हुआ तो..

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें