Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Karan Veer Mehra Celebrated his victory with elvish yadav video wents viral

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने एल्विश यादव के साथ मनाया अपनी जीत का जश्न, वीडियो हो रहा है वायरल

  • करणवीर मेहरा ने ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव के साथ अपनी जीत का जश्न मनाया। करण ने अपने हाथ से एल्विश को केक खिलाया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने एल्विश यादव के साथ मनाया अपनी जीत का जश्न, वीडियो हो रहा है वायरल

बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। याद दिला दें, एल्विश, रजत दलाल के दोस्त हैं। ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले से पहले एल्विश, रजत को सपोर्ट ही कर रहे थे। जब करणवीर ने ‘बिग बॉस 18’ का खिताब अपने नाम किया था तब एल्विश ने इस पर सवाल उठाया था। ऐसे में करण और एल्विश को साथ देख लोग दंग रह गए हैं।

क्यों मिले करण और एल्विश?

दरअसल, एल्विश का यूट्यूब चैनल ‘द लिटिल अडा कंपनी’ पर एक शो आता है जिसका नाम ‘एल्विश का फोडकास्ट’ है। इस चैनल के 4,74,000 सब्सक्राइबर्स हैं और इस शो में एल्विश ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट्स को बुलाते हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ के कई सारे कंटेस्टेंट्स को अपने फोडकास्ट में बुलाया है। वहीं अब उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा के साथ फोडकास्ट का नया एपिसोड शूट किया है।

करण ने सेट पर काटा केक

सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में फोडकास्ट के सेट पर करणवीर मेहरा अपनी जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। वह केक काटते और अपने हाथों से एल्विश को केक खिलाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में एल्विश, करण की ट्रॉफी उठाकर भागते दिख रहे हैं। एल्विश कहते हैं, ‘मैं ये ट्रॉफी लेकर जा रहा हूं क्योंकि ये ट्रॉफी रजत की है।’ यहां देखिए दोनों वीडियोज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें