Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Fame Edin Rose Shocking Casting Couch old man Hand Was Over My Thigh

'उसने मेरी जांघ...,' बिग बॉस की कंटेस्टेंट को काम के बहाने बुलाकर शख्स ने की गंदी हरकत

  • बिग बॉस 18 फेम एडिन रोज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो 21 साल की थीं तब उन्होंने कास्टिंग काउच झेलना पड़ा। उन्होंने बताया कैसे वो एक प्रोजेक्ट के लिए किसी ऑफिस गई थीं और वहां एक बूढ़े आदमी ने उनकी जांघ पर हाथ रखा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
'उसने मेरी जांघ...,' बिग बॉस की कंटेस्टेंट को काम के बहाने बुलाकर शख्स ने की गंदी हरकत

बिग बॉस 18 के घर में वाइल्ड कार्ड बनकर पहुंचीं एडिन रोज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे 21 साल की उम्र में उन्होंने कास्टिंग काउच झेला। उन्होंने बताया कि वो किसी ऑफिस में कॉन्ट्रेक्ट साइन करने पहुंची थीं। वहां, एक बूढ़े शख्स ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। एडिन ने बताया कि जब उस शख्स ने उन्हें गलत तरीके से हाथ लगाया, वो हैरान रह गईं और पांच मिनट तक कुछ बोल ही नहीं पाईं।

एडिन रोज ने सुनाई घटना

रेड एफएम पॉडकास्ट के साथ खास बातचीत में एडिन ने कहा, “उस आदमी ने मुझे कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को दिया, और मैंने वो साइन कर दिया। अगली चीज जो हुई, उस आदमी का हाथ मेरी जांघ पर था। मैं उसके साथ बैठी हुई थी और मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई थी। उसमें कुछ बड़े नाम थे। फिर उसने कहा, आप कल दोबारा आ सकती हैं। पहले दिन मैं उससे दोपहर के 1 बजे के करीब मिली थी। अगले दिन उसने मुझे शाम को सात बजे ऑफिस में बुलाया। उनका ऑफिस उनके घर में ही था, तो वहां हर जगह कैमरा लगे थे। उसने मुझे सात बजे आने के लिए कहा और मैं ऐसे थी कि ठीक है।”

एडिन ने कहा कि अगले दिन जब उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया, तो उस बूढ़े शख्स का हाथ उनकी जांघ पर था जिससे वो हैरान रह गईं। एडिन ने आगे कहा, "एक बूढ़ा आदमी- कि एक और दिन वो सांस ले तो शायद मर जाए और उसकी वैसा करने की हिम्मत थी। तब मैं बहुत यंग थी। मैं अभी 26 साल की हूं, तो साल 2021 में मैं इससे छोटी थी।"

ये भी पढ़ें:‘बिग बॉस 18’ फेम एडिन रोज की चमकी किस्मत, मिला फिल्म में काम करने का मौका

जब ऑफिस से बाहर आईं एडिन

एडिन ने आगे बताया कि जब उस आदमी ने वैसा किया तो वो हैरान रह गईं और करीब पांच मिनट तक फ्रीज हो गईं। बाद में उस आदमी ने उनके चेहरे के करीब आने की कोशिश की और जैसे ही वो एडिन की गर्दन के पास पहुंचा, एडिन फ्रीज से बाहर निकलीं। उन्होंने बताया कि इसके बाद वो खड़ी हुईं, कॉन्ट्रैक्ट फाड़ा और वहां से बाहर आ गईं। इसके बाद उन्होंने उसे ब्लॉक कर दिया। एडिन ने आगे कहा कि अगर आप इन सब चीजों के बारे में खुलकर बात करेंगे तो लोग आपको नाम देने लगते हैं, और आपको इंडस्ट्री में कास्ट नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें