Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Fame Chum Darang Celebrate Valentines Day With Karan Veer Mehra Said Plan Toh Hai

बिग बॉस 18 विनर करण के साथ वैलेंटाइन डे मनाने के सवाल पर बोलीं चुम दरांग, कहा- प्लान तो है लेकिन...

  • बिग बॉस 18 में करण वीर मेहरा और चुम दरांग संग लिंकअप की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं। शो के बाद भी उनके रिश्ते में होने की बात चर्चा में है। ऐसे में अब चुम ने वैलेंटाइन डे के प्लान को लेकर बात की।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
बिग बॉस 18 विनर करण के साथ वैलेंटाइन डे मनाने के सवाल पर बोलीं चुम दरांग, कहा- प्लान तो है लेकिन...

बिग बॉस 18 का खिताब करण वीर मेहरा ने अपने नाम किया है। करण शो में अपने गेम के साथ-साथ कंटेस्टेंट चुम दरांग संग लिंकअप की खबरों को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। शो के बाद भी उनके रिश्ते में होने की बात चर्चा में है। ऐसे में अब हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या दोनों एक साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करेंगे। ऐसे में अब चुम ने अपना वैलेंटाइन डे का प्लान रिवील कर दिया है। आइए जानते हैं चुम ने क्या कहा?

चुम दरांग ने बताया अपना वैलेंटाइन प्लान

चुम दरांग हाल ही में स्पॉट हुईं। ऐसे में पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। पैपराजी ने चुम से वैलेंटाइन डे के बारे में सवाल किया। पैपराजी चुम से पूछते हैं कि कल वैलेंटाइन डे है प्लान क्या है आपका? इस पर चुम कहती हैं, 'प्लान तो है, लेकिन सब नहीं सकती। सब बता दिया तो फिर सरप्राइज किस बात का।'

चुम के लुक की हुई तारीफ

इस दौरान चुम दरांग के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। चुम ने व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और स्किन फिट लॉन्ग स्कर्ट पहना था। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन करने के साथ हाई हील्स कैरी की थी, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था। इस वीडियो पर फैंस के ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स चुम की तारीफ करने के साथ ही उनका वैलेंटाइन प्लान जानने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं। फिलहाल ये तो कल ही पता चलेगा कि आखिर उनका सरप्राइज क्या है।

ये भी पढ़ें:अविनाश ने बताया बिग बॉस में स्टार्स के बीच क्यों फैलाई जाती हैं लिंकअप की खबरें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें