Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Chahat Pandey Friend Manas Shah says offered money To Confess Being her boyfriend says uski mummy ne inaam

चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड होने की बात कबूलने के लिए एक्टर को ऑफर हुए पैसे, कहा- 'उसकी मां को...'

  • बिग बॉस 18 के घर में चाहत पांडे का नाम एक्टर मानस शाह से जुड़ा था। अब एक्टर ने बताया कि जैसे ही उनका नाम सामने आया फैंस उन्हें पैसे ऑफर करने लगे थे कि वो कबूल कर लें कि वो चाहत के बॉयफ्रेंड हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड होने की बात कबूलने के लिए एक्टर को ऑफर हुए पैसे, कहा- 'उसकी मां को...'

टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे जब बिग बॉस 18 के घर में थीं उनकी लव लाइफ की बहुत चर्चा हुई थी। सलमान खान ने भी इशारा किया था कि उनका घर के बाहर बॉयफ्रेंड है। उस दौरान सोशल मीडिया पर चाहत पांडे की मानस शाह के साथ तस्वीरें वायरल हुई थीं। दावा किया जा रहा था कि मानस शाह उनके बॉयफ्रेंड हैं। हालांकि, उस वक्त मानस शाह ने साफ कर दिया था कि चाहत उनकी दोस्त हैं और वो दोनों रिलेशनशिप में नहीं हैं। अब मानस शाह ने इस बारे में खुलकर बात की है। 

चाहत पांडे के संग डेटिंग रूमर्स पर क्या बोले मानस शाह?

टेली टॉक इंडिया से खास बातचीत में मानस शाह ने कहा, "पहले मुझे हंसी आई। फिर दो तीन दिन बाद 50,000 से ज्यादा टैग्स आना, मेरी टीम पागल हो गई थी। पता नहीं, गुस्से-गुस्से में चाहत की मम्मी ने कुछ इनाम डाल दिया था कि जो कोई भी ढूंढ के लाएगा चाहत के बॉयफ्रेंड को, 21 लाख दूंगी। मुझे मजा नहीं आ रहा था। 15-16 साल से जितना काम किया, वो इतना वायरल नहीं होता जितना ये कुछ ना करके वायरल हुआ। वो मजेदार था, दुख नहीं हो रहा था। चाहत मेरी अच्छी दोस्त रह चुकी है। हम रोज नहीं मिलते। साल में एक बार मिलते हैं। शूटिंग की किसी फोटो को क्रॉप करके, एडिट करके वायरल हो गया। कोई क्यों नहीं सोच रहा है, पूछ रहा मुझसे। मैं बता देता।"

फैंस ने एक्टर को दिया ऑफर 

मानस शाह ने कहा कि यहां तक की फैंस उन्हें 21 लाख रुपये शेयर करने का ऑफर भी कर रहे थे अगर वो कबूलते कि वो चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड हैं। मानस ने कहा, “21 लाखा दे दो या 21 करोड़, जो फैक्ट ही था कि उसके और मेरे बीच में कुछ नहीं है।"

मानस शाह ने चाहत पांडे की मां के बचाव में बोला कि उसकी मम्मी को निगेटिव दिखाया गया लेकिन लोग नहीं जानते कि उन्होंने क्या सहन करके तीन बच्चों को पाला।बता दें, बिग बॉस के घर में जब चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड की बात उठी थी तो चाहत पांडे की मां ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि अगर कोई चाहत के बॉयफ्रेंड का नाम बता दे तो वो उसे 21 लाख रुपये इनाम देंगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें