Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 11 Winner and Karanveer Mehra Friend Shilpa Shinde Talks about Marriage Plans says main akele hi theek hoon

बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे से शादी पर हुआ सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं हूं…

  • टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन वो एक सही पार्टनर का इंतजार कर रही हैं। जब मुझे लगेगा कि मुझे सही इंसान मिल गया है तो मैं पक्का शादी करूंगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे से शादी पर हुआ सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं हूं…

बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदा हाल ही में बिग बॉस 18 में अपने दोस्त करणवीर मेहरा के सपोर्ट में पहुंची थीं। शिल्पा शिंदे उन हिरोइनों में से एक हैं जो बेबाकी से अपनी राय रखना जानती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और लाइफ पार्टनर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन वो एक सही पार्टनर का इंतजार कर रही हैं। शिल्पा ने बताया कि क्या उनके परिवार की ओर से उनपर शादी का प्रेशर बनाया जा रहा है? रिलेशनशिप पर बात करते हुए शिल्पा ने कहा कि वो वैसी लड़की नहीं हैं जो किसी रिलेशनशिप में हों और उस रिलेशनशिप को नाम ना दें। 

क्यों बोलीं शिल्पा अकेले रहना ही बेस्ट है?

टेली टॉक के साथ खास बातचीत में शिल्पा शिंदे से पूछा गया कि क्या उन्हें नहीं लगता कि अब उनके जीवन में किसी के होने चाहिए? इसपर शिल्पा ने कहा, “मेरी कोई सोशल लाइफ नहीं है। अगर मेरी सोशल लाइफ है भी तो ऐसा नहीं है कि मुझे कोई एकदम से पसंद आएगा। हम खुद में खुश रहते हैं। ऐसा कभी भविष्य में हो सकता है, लेकिन मैं जैसी लाइफस्टाइल जी रही हूं, ऐसा लगता है पास्ट में भी जो हुआ...नहीं मैं अकेली ही ठीक हूं। आपकी लाइफस्टाइल की आदत हो जाती है, तो ऐसा लगता है कि जरूरी नहीं है। ठीक है...क्योंकि अगर कोई आता है और चीजें वैसी नहीं हुईं जैसे वो चाहता है, तो सब बर्बाद हो जाएगा, तो उससे अच्छा है कि अकेले जीना ही बेस्ट है।”

परिवार की ओर से है शादी का प्रेशर?

शिल्पा से फिर पूछा गया कि क्या उनके परिवार की ओर से शादी का प्रेशर नहीं आता है? उन्होंने कहा, “सौभाग्यवश, मेरे ऊपर वैसा प्रेशर नहीं है। मेरे पिता भी बहुत कॉन्फिडेंट हैं और उन्होंने मुझे कभी स्ट्रेस नहीं दिया। उन्होंने मुझे हमेशा कहा जो तुम्हें पसंद है, वो करो। आज के वक्त में फैमिली ऑरथोडॉक्स हैं, शादी को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट होती हैं। लेकिन सच ये है कि आज बहुत कुछ बदल गया है। आजकल लोग शादी की कीमत नहीं समझते हैं। पति-पत्नी के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है। कुछ नियम हमारे समाज द्वारा बनाए गए हैं-महिलाओं को ये करना चाहिए, आदमियों को वो करना चाहिए। इसी वजह से सब गलत हो जाता है।"

शिल्पा का शादी का क्या है प्लान?

शिल्पा से फिर पूछा गया कि क्या उन्होंने शादी के बारे में सोचा ही नहीं? उन्होंने कहा, "मैनें कभी भी अपने आप को ब्लॉक नहीं किया कि मुझे अकेले रहना है। और मैनें ये भी नहीं सोचा कि मुझे शादी करनी है। अगर मुझे लगता है कि मुझे सही इंसान मिल गया है, तो मैं जरूर शादी करना चाहूंगी। मैं वैसी लड़की नहीं हूं जो किसी रिलेशनशिप में हूं और उस रिलेशनशिप को नाम ना दूं। मुझे लगता है कि अगर कोई रिलेशनशिप है तो उसे नाम देना चाहिए। फ्लो में जो होता है, वही होगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें