Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBarkha Bisht revealed Indraneil Sengupta cheated during their 15 year marriage

इंद्रनील ने मुझे धोखा दिया, जो दिल का टूटना कहते हैं न, उसे मैंने महसूस किया है- बरखा बिष्ट

  • टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने बताया कि उन्होंने अपने पति के धोखे के बाद भी दो साल तक अपनी शादी बचाने की कोशिश की थी, लेकिन उनके पति ने तलाक लेने का फैसला लिया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
इंद्रनील ने मुझे धोखा दिया, जो दिल का टूटना कहते हैं न, उसे मैंने महसूस किया है- बरखा बिष्ट

बरखा बिष्ट ने बताया कि उनके एक्स हस्बैंड इंद्रनील सेनगुप्ता ने उन्हें धोखा दिया है। बता दें, एक्ट्रेस बरखा और एक्टर इंद्रनील साल 2008 में शादी के बंधन में बंधे थे। फिर शादी के 15 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। बरखा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि इंद्रनील के धोखे के बाद भी उन्होंने अपनी शादी को बचाने की कोशिश की थी। दो साल तक साथ भी रही थीं, लेकिन जब चीजें ठीक नहीं हुईं तब उन्होंने अलग होने का निर्णय लिया।

बरखा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, “इंद्रनील ने शादी खत्म करने का फैसला लिया। क्यों? इसका जवाब वही जानते हैं। अगर चीजें मेरे हाथ में होती तो मैं कभी तलाक नहीं लेती। सबकुछ सही चल रहा था। फिर पता नहीं!!! साल 2021 में मुझे पता चला कि इंद्रनील मुझे धोखा दे रहे हैं। पिछले चार साल से मैं यही सोच रही हूं कि काश मैं हर चीज में कम होती तो शायद चीजें ठीक होती। काश! ऐसा होता तो वो होता।”

बरखा ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की और उन्हें इस बात का पछतावा नहीं है। बरखा ने कहा, “मेरा कॉन्फिडेंस जीरो पर चला गया था। जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखें हैं, लेकिन कभी कॉन्फिडेंस लो नहीं हुआ। जो दिल का टूटना कहते हैं न- दिल का दर्द- मैंने उसे महसूस किया है। उस समय मेरा लोगों पर से विश्वास उठ गया था।”

बरखा ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “अगर शादी काम नहीं कर रही है तो अलग हाे जाओ, पर धोखा मत दो। मुझे नहीं पता जब मर्दाें को धोखा मिलता है तब कैसा लगता है, लेकिन जब एक औरत को धोखा देते हो न आप वो टूट जाती है। औरत सब बर्दाश्त कर सकती है, लेकिन धोखा बर्दाश्त नहीं कर सकती है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें