Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Upcoming Twist in hindi Prem Raahi Mehendi ceremony anupamaa busy in cooking guest insults

Anupamaa: राही की मेहंदी सेरेमनी में होगा तमाशा, कोठारी परिवार के मेहमानों को नहीं बख्शेगी अनुपमा

  • Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में फिर तमाशा होगा। राही और प्रेम की मेहंदी रस्म में कोठारी परिवार के मेहमान अनुपमा की बेइज्जती करेंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 07:58 AM
share Share
Follow Us on
Anupamaa: राही की मेहंदी सेरेमनी में होगा तमाशा, कोठारी परिवार के मेहमानों को नहीं बख्शेगी अनुपमा

अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में शाह परिवार मेहंदी सेरेमनी के लिए कोठारी हाउस जाएगा। मेहंदी सेरेमनी में कोठारी परिवार के खूब सारे मेहमान आएंगे। ऐसे में अनुपमा और उसकी पूरी टीम खाना बनाने में बिजी रहेगी। इधर राही, प्रेम के लिए डांस करेगी। उधर, अनुपमा अपनी ही बेटी की मेहंदी में पहुंच नहीं पाएगी। मेहंदी लगवाते वक्त राही की नजरें दरवाजे पर ही टिकी रहेंगी। अनुपमा भी जल्दी-जल्दी काम निपटाकर अपनी बेटी के पास जाने की कोशिश करेगी, लेकिन मोटी बा ऐसा होने नहीं देंगी।

अनुपमा जैसे ही अपना सारा काम खत्म करके राही के पास जाएगी, मोटी बा उसे रोक लेंगी। मोटी बा कहेंगी, ‘अनुपमा जी मेहमान आ गए हैं तो आप स्नैक्स सर्व करवा दीजिए।’ अनुपमा मान जाएगी। वह राही से मिले बिना वापस बावर्ची खाना की तरफ चली जाएगी। इतना ही नहीं, वह अपने हाथों से कोठारी परिवार के मेहमानों को स्नैक्स देगी। ऐसे में कोठारी परिवार के मेहमान, अनुपमा की बेइज्जती करेंगे। वे कहेंगे, ‘एक वेट्रेस की बेटी कोठारी परिवार की बहू बनेगी।’

अनुपमा, कोठारी परिवार के मेहमानों को नहीं बख्शेगी। वह उन्हें भी पांच पन्नों का भाषण देगी। अनुपमा कहेगी, ‘कोई भी काम छोटा नहीं होता है बहन। मैं वेट्रेस नहीं हूं। मैं मां हूं तो ये मेरे लिए काम नहीं है। ये तो मेरे लिए मेरी बेटी की शादी में आए मेहमानों की सेवा है। मेरा सौभाग्य है।’ ये सुनते ही मोटी बा और पराग कोठारी का मुंह बन जाएगा। अब देखना ये होगा कि वे इस चीज को कैसे हैंडल करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें