Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Upcoming Twist in Hindi Parag Kothari Will Shout on Moti Baa Anupamaa will feel helpless

Anupamaa Twist: पराग की वजह से मोटी बा को पहुंचेगा सदमा, अनुपमा के आगे आएगा धर्मसंकट

  • Anupamaa Promo: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में ट्विस्ट आएगा। पराग की वजह से मोटी बा को सदमा पहुंचेगा और वह बेहोश हो जाएंगी। इस हादसे के बाद मोटी बा, अनुपमा के सामने अपनी आखिरी इच्छा जाहिर करेंगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Twist: पराग की वजह से मोटी बा को पहुंचेगा सदमा, अनुपमा के आगे आएगा धर्मसंकट

Anupamaa: प्रेम और पराग कोठारी के बीच बहस होगी। ऐसे में पराग अपना सारा गुस्सा अपनी मां पर निकालेगा। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, पराग, मोटी बा पर चिल्लाएगा। वह मोटी बा के सामने हाथ जोड़कर कहेगा, ‘अगर आपको अपने बेटे से ज्यादा अपने पोते से प्यार है तो आज से आप ये समझ लीजिए कि आपका बड़ा बेटा मर चुका है। फैसला करके मुझे बता दीजिएगा।’ इतना कहने के बाद पराग वहां से चला जाएगा।

प्रेम से बात करेंगी मोटी बा

मोटी बा को पराग की बातें सुनकर गहरा सदमा लगेगा। वह बेहोश हो जाएंगी। ऐसे में अनुपमा, प्रेम और राही, कोठारी हाउस जाएंगे। वे मोटी बा से मिलेंगे। मोटी बा, प्रेम और राही से पूछेंगी, ‘मरने से पहले तुम दोनों हमारी आखिरी इच्छा पूरी कर सकते हो? अपने-अपने सपने शादी के बाद पूरे कर सकते हो? बेटा तुम्हारे आगे हाथ जोड़ रहे हैं।’ मोटी की बातें सुनकर प्रेम और राही कन्फ्यूज हो जाएंगे। उन्हें समझ नहीं आएगा कि वे मोटी बा की बातों का क्या जवाब दें।

अनुपमा होगी इमोशनल

जब प्रेम और राही, मोटी बा की बातों का जवाब नहीं देंगे तब मोटी बा, अनुपमा के सामने हाथ जोड़ेंगी। मोटी बा कहेंगी, ‘अनुपमा जी ये आपकी बात नहीं टालेंगे। इन्हें समझाइए। इनसे कहिए कि ये दोनों शादी कर लें।’ अनुपमा को समझ नहीं आएगा कि वो क्या करे। वह इमोशनल हो जाएगी। हालांकि, कुछ कहेगी नहीं। अब देखना ये होगा कि अनुपमा इस धर्मसंकट से कैसे निकलेगी। वह इसका क्या हल निकालेगी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें