Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 15 February 2025 Full Episode Written Update Moti Baa Finds New Way to Humiliate Shah Family

बेटी की शादी में बावर्ची बनकर रह जाएगी अनुपमा, मोटी बा ने निकाला बेइज्जत करने का नया तरीका

  • Anupama 15 February 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का 15 फरवरी 2025 का एपिसोड काफी रोमांचक रहने वाला है। राही स्कूटी लेकर सीधा पूजा में जा धमकेगी जिसकी वजह से बा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
बेटी की शादी में बावर्ची बनकर रह जाएगी अनुपमा, मोटी बा ने निकाला बेइज्जत करने का नया तरीका

Anupama 15 February 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का शनिवार का एपिसोड जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुका है। रुपाली गांगुली स्टारर इस सीरियल का 15 जनवरी का एपिसोड काफी रोमांचक रहने वाला है। सब शॉक्ड रह जाएंगे जब शगुन में मिले सामान पर से कपड़ा हटाया जाएगा और वहां पर ब्लैक कलर का नहीं बल्कि ऑरेन्ज कलर का कुर्ता रखा दिखेगा। दरअसल घर में हंगामा होने के बाद प्रेम ने बड़ी चालाकी से अंश के साथ मिलकर नेग में मिला कुर्ता छिपा दिया होगा और बदले में घरवालों से ही मिला यह डिजाइनर कुर्ता रख दिया होगा। लेकिन मोटी बा को यह कुर्ता देखकर थोड़ा शक होगा कि यह कुर्ता देखा हुआ लग रहा है।

स्कूटी लेकर सीधे पूजा स्थल पहुंचेगी राही

उधर छिपन-छिपाई के खेल में बादशाह एक बक्से के अंदर खुद को बंद कर लेगा और इत्तेफाकन बाहर से कड़ी लग जाएगी। राही हर संभव कोशिश करेगी लेकिन किसी को इस बारे में आगाह नहीं कर पाएगी, लिहाजा वो खुद ही जाकर बादशाह को बचाने का फैसला लेगी। वह स्कूटी उठाएगी और कोठारी निवास में सीधा पूजा स्थल पर पहुंच जाएगी। वह जाकर संदूक खोलेगी तो बादशाह बेहोश पड़ा होगा। रोना-धोना शुरू हो जाएगा लेकिन कुछ देर की कोशिश के बाद बादशाह को होश आ जाएगा।

अशुभ है राही का कोठारी परिवार में आना?

सभी राही का शुक्रिया अदा करेंगे और फिर यह बात भी खुल जाएगी कि प्रेम और राही वीडियो कॉल पर एक दूसरे को देख रहे थे। मोटी बा कुछ देर बाद बात को घुमाकर रखते हुए कहेगी कि इस शादी में पूजा खंडित हुई है और कई अपशकुन हुए हैं। ऐसे में यह शादी हो सकेगी या नहीं, यह देखना होगा। तब अनुपमा और प्रेम समझाएंगे कि किसी की जान बच गई इससे बड़ा शगुन क्या हो सकता है। शादी के लिए मोटी बा राजी हो जाएगी और फिर बात आगे बढ़ेगी। शादी में पराग कोठारी सारा खर्चा उठाने की बात कहेगा तो अनुपमा कहेगी कि हम लड़की वाले हैं, मेहमान की तरह शादी में नहीं आ सकते। तब मोटी बा खुद ही जिम्मेदारी बांटेगी।

बांटी जाएंगी शादी में दोनों की जिम्मेदारियां

मोटी बा कहेगी कि शादी में सारा खर्चा हम करेंगे, लेकिन खाने की जिम्मेदारी आप संभालेंगे। लक्ष्मी को न्यौता हम देंगे और अन्नपूर्णा को न्यौता आप देंगी। इधर अनुपमा शादी की टेंशन ले रही होगी और उधर तोषू और पाखी सपने देखने लगेंगे कि कैसे इस शादी के बाद हमारे बिजनेस का बहुत बड़ा प्रमोशन होगा और हमारा बिजनेस रॉकेट हो जाएगा। तब अनुपमा दोनों बच्चों को खूब डांटेगी कि कैसे वो अपनी बहन की शादी में खुश होने की बजाए इसमें भी हर जगह अपना फायदा देखने की कोशिश कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें