Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnkita Lokhande Slap Vicky Jain In Show Says Mujhpar Thopa Gaya Hai Buddhe Ka Pyaar

अंकिता लोखंडे ने विकी जैन को सबके सामने मारा थप्पड़, कहा- मुझपर थोपा गया है बुड्ढे का प्यार

अंकिता लोखंडे और विकी जैन के बीच एक बार फिर शो लाफ्टर शेफ में लड़ाई हो गई। हालांकि लड़ाई मस्ती-मस्ती में की गई और एक्ट्रेस ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on
अंकिता लोखंडे ने विकी जैन को सबके सामने मारा थप्पड़, कहा- मुझपर थोपा गया है बुड्ढे का प्यार

अंकिता लोखंडे और विकी जैन शो लाफ्टर शेफ के सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं क्योंकि इनके बीच की मस्ती काफी मजेदार होती है। अब शो के दौरान विकी ने बोला कि उन्हें लगता है कि उन पर प्यार थोपा गया है जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

दरअसल, शो की होस्ट भारती सिंह ने विकी से पूछा कि उनके लिए प्यार क्या है तो उनकी जगह अंकिता ने कहा, प्यार एक ऐसी चीज है जो बहुत ही सुंदर होती है। उसमें झगड़ा भी होता है।

लड़ाई प्यार का हिस्सा

कृष्णा उन्हें टोकते हुए बोलते हैं कि एक चीज आपने गलत बोल दिया कि झगड़ा भी होता है, झगड़ा ही होता है। विकी इस बात को सुनकर बहुत हंसते हैं, लेकिन अंकिता बोलती हैं कि उनकी लड़ाई भी प्यार का हिस्सा है।

विकी बोले प्यार थोपा गया है

विकी फिर बोलते हैं कि मुझे कई बार लगता है शायद ये प्यार हुआ नहीं था, यह थोपा गया था। अंकिता फिर सेट से जाने का नाटक करती हैं और कहती हैं मैं जाती हूं। तू जा प्यार थोपा है न तुझपर। तू कुछ भी बोलता है बेबी। प्यार थोप दिया? अंकिता फिर हंसती हैं और कहती हैं कि मुझपर थोपा गया है यह बुड्ढे का प्यार।

अंकिता ने विकी को मारा थप्पड़

कृष्णा फिर अंकिता को जूता देते हैं और कहते हैं इनके खाने का टाइम हो गया है। अंकिता, विकी के पास जूता फेंकते हैं और कहते हैं लो खाओ। वह फिर मस्ती में विकी को थप्पड़ भी मार देती हैं।

ये भी पढ़ें:अंकिता लोखंडे ने रोजलिन खान की लगाई क्लास, बोलीं- जब विकी ने हिना को देखा तब…

बता दें कि अंकिता और विकी जब बिग बॉस शो में आए थे तब दोनों के रिश्ते पर काफी सवाल खड़े हुए थे क्योंकि दोनों के बीच बहुत लड़ाई हुई थी। हालांकि दोनों ने कहा कि उनके रिश्ते पर कभी सवाल मत खड़ा करना, दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें