Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnkita Lokhande Done Kangana Ranaut Manikarnika The Queen of Jhansi For Free revealed in Elvish Yadav phodcast

एल्विश ने पूछा- मणिकर्णिका के पैसे मिले थे क्योंकि कंगना का तो घर टूट गया था? अंकिता बोलीं- नहीं

  • Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे ने एल्विश यादव के शो में बताया कि उन्होंने 142 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ फ्री में की थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
एल्विश ने पूछा- मणिकर्णिका के पैसे मिले थे क्योंकि कंगना का तो घर टूट गया था? अंकिता बोलीं- नहीं

अंकिता लोखंडे और विकी जैन ने एल्विश यादव के फोडकास्ट में शिरकत की। दोनों ने बहुत सारे टॉपिक्स पर बात की। एल्विश के बहुत सारे सवालों के जवाब दिए, लेकिन जो जवाब चर्चा का विषय बना हुआ है वो कंगना रनौत से जुड़ा हुआ है। दरअसल, अंकिता ने साल 2019 में आई फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में कंगना रनौत के साथ काम किया था।

अंकिता ने फ्री में क्यों की थी ये फिल्म?

एल्विश ने फोडकास्ट के दौरान अंकिता से पूछा, ‘आपने मूवी करी है कंगना रनौत के साथ। कैसा रहा आपका एक्सपीरियंस?’ अंकिता बोलीं, ‘बहुत अच्छा रहा। मुझे बहुत मजा आया नई-नई चीजें देखकर, नई-नई चीजें सीखकर। कंगना हमारी डायरेक्टर थीं।’ एल्विश बोले, ‘तो उस मूवी के आपको पैसे मिले थे क्योंकि कंगना का तो घर टूट गया था?’ अंकिता बोलीं, ‘नहीं! मुझे बिल्कुल पैसे नहीं मिले थे। मैंने खुद पैसे नहीं लिए थे क्योंकि जो फिल्म के प्रोड्यूसर थे वो मेरे भाई जैसे हैं। कमल सर, कमल जैन, उन्होंने मुझे ये रोल दिया था और मैंने खुद उनसे पैसे नहीं लिए थे।’

कितनी हुई थी फिल्म की कमाई?

Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म को 101 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 142 करोड़ रुपये कमाए थे।

करण जौहर या रोहित शेट्टी?

इसके बाद एल्विश ने अंकिता से पूछा कि उन्हें करण जौहर और रोहित शेट्टी में से किसकी फिल्में ज्यादा अच्छी लगती हैं। पहले तो अंकिता ने दोनों का नाम लिया, लेकिन फिर एल्विश के जोर देने पर उन्होंने करण जौहर का नाम लिया। अंकिता ने कहा, ‘मुझे थोड़ी रोमांटिक, ड्रामेटिक फिल्में अच्छी लगती हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें