Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Top 10 TV Serial this Week TRP Report week 6 Anupmaa not number 1 Taarak Mehta Ka ooltah chashmah in top 5 complete list

ये हैं इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी सीरियल्स, अनुपमा नहीं नंबर 1, तारक मेहता के लिए खुशखबरी

  • आपके पसंदीदा टीवी सीरियल्स कैसा कर रहे हैं इस बात की जानकारी हर हफ्ते जारी की जाने वाली टीआरपी रिपोर्ट से होती है। इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी गई है। अनुपमा इस हफ्ते नंबर वन पर नहीं है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
ये हैं इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी सीरियल्स, अनुपमा नहीं नंबर 1, तारक मेहता के लिए खुशखबरी

टीवी पर अलग-अलग सीरियल्स आते हैं, लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है। इनमें से कौन सा टीवी सीरियल अच्छा कर रहा है, कौन सा नहीं इसकी जानकारी हर हफ्ते जारी की जाने वाली टीआरपी लिस्ट से होती है। 2025 के छठे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो गई है। इस बार टीआरपी में बड़ा उल्ट-फेर देखने को मिला है। स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा एक बार फिर नंबर 1 से नीचे आ गया है। वहीं, सब टीवी का सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 5 में आ गया है। आइए जानते हैं इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी सीरियल्स। 

उड़ने की आशा: पिछले हफ्ते अनुपमा नंबर 1 पर था, लेकिन इस हफ्ते अनुपमा की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है। इसी के साथ उड़ने की आशा नंबर 1 पर आ गया है। उड़ने की आशा की इस हफ्ते की टीआरपी 2.1 रिकॉर्ड की गई है।

अनुपमा: नंबर 1 से हटकर इस हफ्ते अनुपमा नंबर दो पर आ गया है। पिछले हफ्ते अनुपमा की टीआरपी 2.2 है जो इस हफ्ते 2 रिकॉर्ड की गई है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है: ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी तीसरे नंबर पर है। इसकी टीआरपी पिछले हफ्ते भी दो थी, इस हफ्ते भी ये रिश्ता क्या कहलाता है कि टीआरपी 2 है।

झनक: स्टार प्लस का सीरियल झनक पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी नंबर चार पर है। पिछले हफ्ते झनक की टीआरपी 1.9 थी। वहीं, इस हफ्ते झनक की टीआरपी 1.8 रिकॉर्ड की गई है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: सब टीवी के सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीआरपी में बड़ी बढ़ते देखने को मिली है। पिछले हफ्ते तारक मेहता का उल्टा चश्मा नंबर आठ पर था। वहीं, इस हफ्ते ये सीरियल टॉप 5 में अपनी जगह बना पाने में कामयाब हुआ है। हालांकि, दोनों हफ्ते में इसकी टीआरपी 1.7 दर्ज की गई।

टॉप 10 में ये टीवी सीरियल

नंबर 6 की बात करें तो इस हफ्ते 1.7 रेटिंग के साथ मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर नंबर 6 पर है। एडवोकेट अंजलि अवस्थी की रेटिंग 1.7 पर है। ये सीरियल सातवें नंबर पर है। कलर्स का सीरियल लाफ्टर शेफ टॉप 10 की लिस्ट में है। सीरियल की रेटिंग 1.7 है और ये 9वें नंबर पर है। वहीं, 10वें नंबर पर गुम है किसी के प्यार में है। इसकी टीआरपी 1.4 दर्ज की गई है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें