Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़from kriti sanon om raut kiss deepika padukone relationship statement to tunisha sharma suicide case these are big controversies - Entertainment News India

Year Ender 2023 : कृति सेनन-ओम राउस किस से तुनिषा की आत्महत्या तक, इस साल मनोरंजन जगत में हुईं ये कॉन्ट्रोवर्सीज

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में इस साल काफी बड़े विवाद हुए। कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्हें नेगेटिविटी, ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ इतनी बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे कि फैंस तक को झटका लगा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Dec 2023 02:48 PM
share Share
Follow Us on
Year Ender 2023 : कृति सेनन-ओम राउस किस से तुनिषा की आत्महत्या तक, इस साल मनोरंजन जगत में हुईं ये कॉन्ट्रोवर्सीज

साल 2023 खत्म होने वाला है और अब सब नए साल का इंतजार कर रहे हैं। यह साल किसी के लिए बहुत अच्छा रहा है तो किसी को इस साल काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। कई ऐसे सेलेब्स भी है जिनके लिए यह साल थोड़ा नेगेटिविटी से भरा रहा। किसी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, किसी पर बड़े आरोप लगे तो किसी को जेल तक जाना पड़ा। चलिए बताते हैं आपको बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के ये बड़े विवाद जो खूब रहे सुर्खियों में

दीपिका रिलेशनशिप स्टेटमेंट
करण जौहर का शो कॉफी विद करण जब भी आता है तो कुछ न कुछ बवाल तो जरूर होता है। अब इस सीजन के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आए जिसे काफी पसंद किया गया। लेकिन इस शो में दीपिका के कमेंट्स को लेकर बहुत बवाल भी हुआ। दीपिका ने इस शो में बताया था कि जब वह रणवीर को डेट करना शुरू ही कर रही थीं तब वह दूसरे लड़कों को भी देख रही थीं। हालांकि मेंटली कमिटिड वह रणवीर के साथ थीं। दीपिका के इस स्टेटमेंट पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था।

नवाजुद्दीन-अवनीत किस
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर साथ में फिल्म टीकू वेड्स शेरू में काम कर चुके हैं। पहले तो फिल्म में दोनों की जोड़ी को देखकर ही दर्शक हैरान हो गए थे क्योंकि 21 साल की अवनीत, 49 साल के नवाजुद्दीन की पत्नी का किरदार निभा रही थीं। वहीं जब फिल्म में दोनों का किसिंग सीन जब दर्शकों ने देखा तो खूब बवाल हुआ।

तुनिषा शर्मा आत्महत्या
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अपने शो अली बाबा दास्तान ए कबूल के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में शो के लीड हीरो शीजान खान को गिरफ्तार किया था जिनके साथ उनका ब्रेकअप हो गया था। तुनिषा की मां ने शीजान पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। वहीं शीजान की बहन और एक्ट्रेस फलक नाज ने तुनिषा की मां पर बेटी को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था। 70 दिन जेल में रहने के बाद शीजान को फिर बेल मिल गई थी।

असित मोदी यौन शोषण आरोप
पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी पर शो में रोशन का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। 15 साल इस शो में काम कर चुकीं जेनिफर ने असित के अलावा शो के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर और ओपरेशनल हेड के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी।

एल्विश सांप वेनम केस
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बनने के बाद जब एल्विश लाइमलाइट एंजॉय ही कर रहे थे कि तभी उन पर रेव पार्टी में सांप के वेनम के सप्लाई करने का आरोप लगा। पुलिस केस की जांच चल रही है और एल्विश से पूछताछ भी हुई है। हालांकि एल्विश ने साफ कह दिया है कि उन पर लगे आरोप सभी गलत हैं।

कृति सेनन-ओम राउत
फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के दौरान डायरेक्टर ओम राउत और कृति सेनन तिरुपति मंदिर गए थे। दर्शन करने के बाद जब ओम, कृति को बाय करने आए तब उन्होंने एक्ट्रेस को गालों पर किस किया जो कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद दोनों को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। कुछ लोगों ने कमेंट किए कि मंदिर वाली जगह पर ये सब गलत है।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें