Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shah Rukh Khan RA one most mocked scene Kareena Kapoor Director Anubhav Sinha Finally Answers

शाहरुख की रा.वन के इस सीन का खूब उड़ा मजाक, उठे सवाल, डायरेक्टर बोले- इतना तो बेवकूफ…

  • साल 2011 में शाहरुख खान की रा.वन रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म के एक सीन को लेकर आजतक कई सवाल उठते हैं। अब उस सवाल का जवाब फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने खुद दे दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
शाहरुख की रा.वन के इस सीन का खूब उड़ा मजाक, उठे सवाल, डायरेक्टर बोले- इतना तो बेवकूफ…

शाहरुख खान की फिल्म रा.वन साल 2011 में रिलीज हुई थी। दर्शकों की मिली-जुली राय के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। शाहरुख की ये फिल्म आज लोगों को काफी पसंद आती है। इतना ही नहीं, ये फिल्म मीम कल्चर का भी हिस्सा बन चुकी है। सोशल मीडिया पर कई बार इस फिल्म के एक सीन को लेकर कई सवाल उठते हैं। उस सीन को लेकर लोग डायरेक्टर की समझ पर भी सवाल उठाते हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने उस बारे में बात की है।

किस सीन की हो रही बात?

फिल्म में एक सीन हैं जहां लंदन में शाहरुख खान के किरदार की मौत हो जाती है। करीना उसके बाद भारत आती हैं। शाहरुख के किरदार की जब मौत होती है तो उनकी बॉडी को कॉफिन में रखा जाता है। वहीं, एक दूसरे सीन में दिखाया जाता है कि करीना कपूर शाहरुख खान के किरदार की अस्थियां बहा रही हैं। 

सीन को लेकर क्या थे सवाल?

सोशल मीडिया पर इस सीन को लेकर कई सवाल उठे। लोगों ने पूछा जब शाहरुख के किरदार को कॉफिन में डालकर दफनाया गया तो करीना अस्थियां किसकी बहाती हैं? इस चीज को लेकर डायरेक्टर का मजाक भी बनाया गया। अब अनुभव सिन्हा ने बताया कि आखिर फिल्म में वैसा क्यों था। 

अनुभव बोले मुझसे गलती हो गई

द लल्लनटॉप से खास बातचीत में उस सीन के बारे में बात करते हुए अनुभव सिन्हा ने कहा, “ उस सीन में मुझसे एक गलती हो गई है। मैंने क्या किया जब आदमी लंदन में मरता है तो बांस की खपच्ची पर उसका शव नहीं जाता है। ये कॉन्सेप्ट अपने भारत में है। इसलिए मैंने उसे कॉफेन में रखा। उसी के कारण लोगों को ऐसा लगा कि शाहरुख के किरदार को दफनाया गया होगा।"

'डायरेक्टर इतना बेवकूफ नहीं होगा'

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैं बनारस से हूं। मुझे पता है कि शाहरुख का किरदार तमिल ब्राह्मण का है और तमिल ब्राह्मण को दफनाया नहीं जाता। कई बार आपको निर्देशक पर शक करने से ज़्यादा खुद पर शक करना चाहिए, कि पहले डायरेक्टर ने दफनाया, फिर उसका अस्थि विसर्जन कर रहा है तो इतना तो बेवकूफ नहीं होगा। फिर आप वो सीन थोड़ा गौर से देखते तो समझ आ जाता।"

अनुभव ने समझाया पूरा सीन

अनुभव सिन्हा ने आगे बताया कि इसी वायरल सीन के बाद एक छोटा सा शॉर्ट है जिसमें कॉफिन गायब होता है। वो इसलिए किया गया था कि डायरेक्टर के विज़न में शाहरुख की बॉडी इलेक्ट्रिक फ़र्नेस में चली गई। उसके बाद करीना रोती दिखती हैं, जिसके शॉट में भाप दिखाई देती है। जो शाहरुख के किरदार को जलाए जाने को दिखाता है। उस सीन के बाद विसर्जन होता है। अनुभव ने कहा कि उनके हिसाब से वो शॉट ऐसे बनाया गया था, मगर वो जनता तक ठीक तरह से पहुंचा नहीं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें