Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Laughter Chefs 2 Rubina Dilaik And Rahul Vaidya Argue Singer Says Jyada Bol Mat Jeebh Chheel Dunga

लाफ्टर शेफ के दौरान रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच बहस, सिंगर बोले- ज्यादा बोल मत, जीभ छील दूंगा

रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य इन दिनों शो लाफ्टर शेफ के सीजन 2 में नजर आ रहे हैं और यहां इनकी कुकिंग देखकर फैंस हैरान हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
लाफ्टर शेफ के दौरान रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच बहस, सिंगर बोले- ज्यादा बोल मत, जीभ छील दूंगा

लाफ्टर शेफ शो का दूसरा सीजन आ रहा है और इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो में कई पॉपुलर सेलेब्स कुकिंग करते हैं, इसके साथ ही काफी मस्ती-मजाक भी होता है। पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था और अब दूसरा सीजन नए सेलेब्स के साथ वापस आ रहा है। अब इस शो का नया प्रोमो सामने आ रहा है जिसमें राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक कुकिंग करते हुए एक-दूसरे की टांग खींचते हैं।

क्या हुआ दोनों के बीच

दरअसल, दोनों पहले बिग बॉस 14 में भी थे, लेकिन वहां इनके बीच खूब लड़ाई होती थी। अब लाफ्टर शेफ के दौरान दोनों के बीच छोटी-मोटी बहस होती रहती है, लेकिन वो सब मस्ती में। अब रुबीना, राहुल को गाजर छीलने के लिए बोलती हैं। राहुल, कैंची से छीलने की कोशिश करते हैं और रुबीना उन्हें मना करती हैं।

राहुल बोले जीभ छील दूंगा

वह कहती हैं कि अरे कैंची से पील नहीं होता है। क्यों तू इतना इंटैलिजेंट पैदा हुआ? राहुल कहते हैं ज्यादा बोल मत, जीभ छील दूंगा। दोनों की बहस से बाकी कंटेस्टेंट्स और दर्शक सब हंसते हैं।

बता दें कि इस बार शो में रुबीना, राहुल के अलावा अंकिता लोखंडे, विकी जैन, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, मन्नारा चोपड़ा और एल्विश यादव हैं। वहीं पिछले सीजन में जन्नत जुबैर, निया शर्मा, रेम शेख, अली गोनी, करण कुंद्रा भी थे। दर्शक इन सेलेब्स को भी दूसरे सीजन में मिस कर रहे हैं क्योंकि पहले सीजन से अंकिता, विकी, कृष्णा, कश्मिरा, राहुल, सुदेश हैं।

शो की टीआरपी भी अच्छी आ रही है और दर्शक इस शो के आगे के एपिसोड्स देखने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें