Loveyapa Review : लव स्टोरी में है प्यार की कमी, लेकिन हंसाएगी जुनैद-खुशी की फिल्म

Loveyapa Movie : जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा में एक कपल की अलग लव स्टोरी दिखाई गई है जिसमें दोनों कहां एक-दूसरे को प्यार करते हैं, लेकिन फिर दोनों के बीच आती हैं मुश्किलें।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
Loveyapa Review : लव स्टोरी में है प्यार की कमी, लेकिन हंसाएगी जुनैद-खुशी की फिल्म

Loveyapa Movie Review : आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए दोनों स्टार किड्स का थिएटर डेब्यू हो रहा है। वैते तो दोनों का पहले बॉलीवुड डेब्यू हो गया था, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर। अब हालांकि थिएटर पर दोनों की पहली फिल्म रिलीज हो रही है। अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो बताते हैं आपको कैसी है लवयापा।

क्या है फिल्म में

लवयापा में दिखाया गया है कि कैसे आज कल की जनरेशन फोन से ऑब्सेस है और अब सोशल मीडिया उनकी लाइफ कंट्रोल करता है। फिल्म 2 लवर्स पर आधारित है जिसमें दोनों शादी करने का प्लान बनाते हैं, लेकिन उससे पहले दोनों के प्यार के सामने आती है कई मुश्किलें।

रिव्यू

फिल्म का पहले हाफ में जहां लड़के को लड़की के एक्स के बारे में पता चलता है वहीं सेकेंड हाफ में यह पता चलता है कि लड़के के फोन में क्या होता है। एडिटिंग थोड़ी कम क्रिस्पी है। स्नेहा देसाई का स्क्रीनप्ले और डायलॉग अच्छे हैं जिससे कुछ फनी मोमेंट्स मिलते हैं फिल्म में। लेकिन फिल्म को थोड़ा खींच दिया जाता है जिससे आपके पेशंस भी टेस्ट होते हैं।

परफॉर्मेंस

फिल्म के लीड यानी कि जुनैद और खुशी ने काफी मेहनत की है। खुशी की परफॉर्मेंस में काफी इम्प्रूवमेंट आई है फिल्म आर्चीज के बाद। जुनैद को अभी और काम की जरूरत है। ऐसा लगता है जैसे वह रिहर्सल टाइम एक्ट कर रहे हैं। रोमांटिक सीन भी वह ज्यादा अच्छे से नहीं कर पाए हैं। हालांकि वह आगे और अच्छा कर सकते हैं। खुशी ने इमोशनल सीन काफी अच्छे किए हैं।

आशुतोष राणा ने भी काफी अच्छा काम किया है। दिलचस्प बात यह है कि जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क में भी आशुतोष उनके पिता बने थे। वह एक अलग चार्म लेकर आए हैं फिल्म में। ग्रुषा कपूर जिन्होंने जुनैद की मां का किरदार निभाया है उन्हें भी अच्छा स्क्रीन स्पेस मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा भी उठाया। अच्छी बात यह है कि कीकू शारदा को एक अलग रोल मिला जिसमें सिर्फ कॉमिक नहीं है।

ओवरऑल फिल्म की बात करें तो लवयापा फिल्म जाने तू या जाने ना की तरह नहीं है ज कल्ट हिट थी। फिल्म वन टाइम वॉच है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें