Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Delhi Crime Season 3 Huma Qureshi Joins Emmy Award Winning Series ready to play negative role

कब आएगा दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन? बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस आएगी नजर

  • नेटफ्लिक्स की सीरीज दिल्ली क्राइम के तीसरे सीजन को लेकर एक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में हुमा कुरैशी भी नजर आ सकती हैं। दिल्ली क्राइम का पहला सीजन साल 2019 में आया था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
कब आएगा दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन? बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस आएगी नजर

शेफाली शाह की अवार्ड विनिंग सीरीज दिल्ली क्राइम के सीजन 3 को लेकर अपडेट आया है। इस सीरीज के तीसरे सीजन में बॉीलवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी नजर आ सकती हैं। इस सीरीज में वो निगेटिव किरदार निभाती नजर आएंगी। दिल्ली क्राइम का सीजन 3 प्री प्रोडक्शन स्टेज में हैं। हुमा कुरैशी ने एक प्लेटफॉर्म को बताया कि उन्हें बहुत खुशी हुई थी जब मेकर्स ने उन्हें सीजन 3 के लिए अप्रोच किया।

हुमा कुरैशी होंगी सीजन 3 का हिस्सा

वैरायटी की खबर के मुताबिक, हुमा कुरैशी दिल्ली क्राइम सीजन 3 में शेफाली शाह के खिलाफ नजर आएंगी। शेफाली शाह ने दिल्ली क्राइम में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभाया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हुमा कुरैशी ने कंफर्म किया है कि उन्हें मेकर्स ने तीसरे सीजन के लिए अप्रोच किया है।

क्या बोलीं हुमा कुरैशी?

रिपोर्ट्स की मानें तो हुमा कुरैशी ने कहा, "मुझे बहुत खुशी हुई जब मेकर्स ने मुझे तीसरे सीजन में निगेटिव रोल करने के लिए अप्रोच किया।" उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं कि तीसरे सीजन के साथ मैं दर्शकों का मनोरंजन करती रहूं।

इस साल रिलीज हो सकता है पहला सीजन

दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन तनुज चोपड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस सीरीज में दिल्ली में हुए घिनौने अपराधों के इन्वेस्टिगेशन के बारे में देखने को मिलता है। दिल्ली क्राइम के पहले सीजन में साल 2012 में हुए गैंगरेप के बारे में दिखाया गया था। वहीं, दूसरे सीजन में कच्छा-बनियान की काली करतूतों और पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बारे में देखने को मिला था। इसके सीजन 3 की बात करें तो यह सीजन इस साल रिलीज हो सकता है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें