Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडYRKKH Yeh Rishta Kya Kehlata Hai upcoming twist Abhira Feels Pregnancy Kaveri Poddar Armaan Vidya

YRKKH Twist: अभिरा को खरीखोटी सुनाएंगी दादी-सा, उदाहरण देकर दिखाएंगी आईना

  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में दादी-सा, अभिरा को समझाने की कोशिश करेंगी। वह अभिरा को उदाहरण देकर आईना दिखाएंगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Twist: अभिरा को खरीखोटी सुनाएंगी दादी-सा, उदाहरण देकर दिखाएंगी आईना

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अभिरा अपना फेवरेट सॉन्ग लगाकर अपने कमरे में डांस करने लगेगी। उसका बेबी बंप नजर आएगा। वह प्रेग्नेंट औरत की तरह बैठने और चलने लगेगी। वह बेबी को अरमान की फोटो दिखाएगी और बताएगी कि ये उसके पापा हैं। वह डांस करते-करते बाहर चली जाएगी और गिर जाएगी।

अभिरा पर भड़केंगी दादी-सा

अभिरा की आवाज सुन विद्या आ जाएगी। अभिरा, विद्या से छिपकर अपने पेट पर लगा तकिया हटाने की कोशिश करेगी। हालांकि, विद्या समझ जाएगी। इससे पहले की विद्या कुछ कहे, दादी-सा आ जाएंगी। दादी-सा, अभिरा को खरीखोटी सुनाने लगेंगी। सास, बहू और बेटियां की रिपोर्ट के मुताबिक, दादी-सा कहेंगी, ‘तुम्हारा बचपना अब तक नहीं गया। तुम्हे क्या लगता है इस तकिए को लगाने से तुम्हे लगेगा कि तुम्हारे अंदर बच्चा पल रहा है। तुम्हारी कमर में दर्द होने लगेगा। तुम्हारे बाल झड़ने लग जाएंगे। मां नहीं बन सकती तो कम से कम इस तरह मांओं का मजाक तो मत उड़ाओ।’

विद्या भी होगी दादी-सा के गुस्से का शिकार

दादी-सा यहीं नहीं रुकेंगी। दादी-सा आगे कहेंगी, ‘अरमान, विद्या को तब तक मां मानता था जब तक उसकी असली मां उसके सामने नहीं आई थी। शिवानी के आते ही अरमान, विद्या को भूल गया। रूही की कोक में जो बच्चा है वो उसे ही पहचानेगा।’ दादी-सा की बात सुनकर अभिरा और विद्या इमोशनल हो जाएंगे। दोनों अपने-अपने कमरे में जाकर रोने लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें