Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडYami Gautam Makes Rare Comment About Son Vedavid You Wont See Him

बच्चे के जन्म के बाद बदल गई पूरी लाइफ, यामी ने कहा- आप मेरे बेटे को नहीं देखेंगे क्योंकि...

यामी गौतम पिछले साल मां बनी हैं और अब तक उन्होंने मीडिया से या सोशल मीडिया से बेटे को दूर रखा है और वह आगे भी ऐसा करना चाहती हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
बच्चे के जन्म के बाद बदल गई पूरी लाइफ, यामी ने कहा- आप मेरे बेटे को नहीं देखेंगे क्योंकि...

यामी गौतम और फिल्ममेकर आदित्य धर पिछले साल बेटे के पैरेंट्स बने हैं। बेबी के होने के बाद से यामी ब्रेक पर थीं और अब वह धूम-धाम फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं। दोनों के बेटे का नाम वेदाविद है और अब एक्ट्रेस ने बेटे को लेकर बात की है।

क्या बदली लाइफ

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में यामी ने कहा, ‘मुझे लगता है जब आप मां बनते हैं और ये दोनों पैरेंट्स के लिए है, लेकिन मां के लिए स्पेशयली, आपकी पूरी लाइफ बदल जाती है। चाहे आपने कितना काम किया हो, लेकिन यह लाइफ अलग होती है जिसके लिए आप कभी तैयार नहीं होते हो। जाहिर सी बात है आप खुश होते हो, आपको लगता है कि आप वर्ल्ड के टॉप पर हो, यह सबसे बड़े आशीर्वाद है क्योंकि यह लाइफ की सबसे जरूरी चीज है।’

यामी ने आगे कहा, 'आप नर्वस होते हो, कई चीजें होती हैं, वो बड़ी आंखें आपको देख रही होती हैं और आपसे सिर्फ प्यार चाहिए उन्हें बस। बहुत अच्छा लगता है बस उनके साथ बैठना घंटों तक और कुछ ना करना।'

बच्चे को नहीं दिखाएंगी

मीडिया से बच्चे को दूर रखने पर यामी ने कहा, 'आप उसे नहीं देखोगे। मेरा मतलब यह मेरी और आदित्य की पर्चनल च्वाइस है। मुझे लगता है कि बच्चे को उसका बचपन जीने देना चाहिए जैसे बाकी बच्चे जीते हैं। हम चाहते हैं कि वह भी अपनी लाइफ एंजॉय करे।'

बता दें कि यामी और आदित्य के बेटे का जन्म पिछले साल 10 मई को हुआ था। इसके बाद से यामी ने फिल्मों से ब्रेक लेकर बेटे के साथ टाइम स्पेंड करना चाहा। वहीं अब उनकी फिल्म जो आ रही है धूम धाम इसे रिषभ शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं और प्रोड्यूसर उनके पति आदित्य ही हैं। यामी के साथ फिल्म में प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें