Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwhen Shahrukh khan talked about his sister shehnaz lalarukh depression during ddlj doctors told she will not survive

शाहरुख खान ने जब बताई बहन के डिप्रेशन की कहानी, बोले- पिता की डेडबॉडी देखकर...

  • शाहरुख खान की बहन शहनाज लालारुख खान लाइमलाइट से दूर रहती हैं। शाहरुख बता चुके हैं कि पेरेंट्स की मौत का सदमा इतना गहरा लगा था कि वह चुपचाप आसमान की तरफ देखती रहती थीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान ने जब बताई बहन के डिप्रेशन की कहानी, बोले- पिता की डेडबॉडी देखकर...

शाहरुख खान अपने मां-बाप की कमी को हर कदम पर महसूस करते हैं। इस बात का जिक्र वह कई इवेंट्स में कर चुके हैं। एक इवेंट में शाहरुख खान बता चुके हैं कि पेरेंट्स के गुजरने का सदमा उनकी बड़ी बहन नहीं बर्दाश्त कर पाईं। वह कई साल डिप्रेशन में रहीं। यहां तक कि शाहरुख जब दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे शूट कर रहे थे तो उनकी बहन मौत से जंग लड़ रही थीं।

दो साल तक नहीं बोलीं शहनाज

शाहरुख खान की बहन शहनाज लालारुख खान उनके साथ ही रहती हैं। वह लाइमलाइट से काफी दूर हैं। शाहरुख ने एक इवेंट में बताया था कि कैसे उनके पिता और फिर मां के गुजरने से उनकी बहन जिंदा लाश बन गई थीं। उन्होंने बताया था, 'वह पिता की डेडबॉडी को बस एकटक देखती रहीं, रोईं नहीं, उन्होंने कुछ कहा नहीं, वह गिर पड़ीं और उनका सिर जमीन से टकरा गया। इसके बाद दो साल तक वह ना ही रोईं, न बोलीं, बस आसमान में देखती रहीं। इन सबसे उनकी दुनिया ही बदल गई।'

दोगुना हो गया गम

शाहरुख बताते हैं,'जब मेरी फिल्म दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे बन रही थी तो उनमें कुछ चीजों की कमी हो गई थी। वह अस्पताल में थीं और उन लोगों ने कहा कि ये बच नहीं पाएंगी। मैं उन्हें स्विट्जरलैंड लेकर गया, इलाज करवाया, उस वक्त मैं 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' की शूटिंग कर रहा था। वह अपने पिता को खोने के गम से कभी उबर नहीं पाईं। अचानक से वह गुजरे और इसके 10 साल बाद मां गुजर गईं तो उनका गम दो गुना हो गया।'

काफी पढ़ी हैं शहनाज

शाहरुख की बहन काफी पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने एमए एलएलबी किया है। शाहरुख ने कहा कि उनकी बहन बहुत इंटेलिजेंट हैं लेकिन वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाईं। वहीं शाहरुख ने डिप्रेशन से बचने के लिए खुद को बिजी कर लिया। शाहरुख बोले, 'किसी तरह मैंने डिटेचमेंट और झूठा दिखावा ओढ़ लिया जो मैं सबके सामने दिखाता हूं।' शाहरुख ने बताया कि वह जो हंसी-मजाक वगैरह करते रहते हैं वो उसी दुख को छिपाने के लिए है ताकि वह अपनी बहन जैसे न हो जाएं। शहनाज लालारुख शाहरुख खान के साथ ही रहती हैं। शाहरुख ने बताया था कि उनकी बहन पहले से बेहतर हैं। उनके बच्चे अपनी शहनाज बुआ को शाहरुख-गौरी से ज्यादा प्यार करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें