Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडViineet Kumar Siingh talks about chhaava climax scene he imagined Vicky Kaushal as his brother being tortured

छावा के क्लाइमैक्स सीन पर बोले ‘कवि कलश’ विनीत, लग रहा था ये लोग मेरे भाई की खाल उतार रहे हैं

  • विकी कौशल की फिल्म छावा के जिस सीन को देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ रहे हैं, एक्टर विनीत कुमार सिंह ने बताया कि जब इसकी शूटिंग हो रही थी तो वह क्या सोच रहे थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on
छावा के क्लाइमैक्स सीन पर बोले ‘कवि कलश’ विनीत, लग रहा था ये लोग मेरे भाई की खाल उतार रहे हैं

विकी कौशल स्टारर फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। मूवी के कुछ सीन्स दर्शकों को काफी इमोशनल कर रहे हैं। क्लाइमैक्स सीन जहां छत्रपति सांभाजी महाराज का किरदार निभा रहे विकी कौशल को टॉर्चर किया जाता है। उनकी खाल छीलकर जख्मों पर नमक लगाया जाता है। इस सीन में विकी के साथ विनीत कुमार भी थे। उन्होंने मूवी में सांभाजी के करीबी कवि कलश का रोल निभाया है। विकी ने बताया कि जब यह सीन हुआ उस वक्त वह क्या सोच रहे थे।

विकी के लिए है सॉफ्ट कॉर्नर

छावा साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर बनने वाली है। इस बीच मूवी के एक्टर्स मीडिया से फिल्म में काम करने का अनुभव साझा कर रहे हैं। विनीत कुमार ने डिजिटल कॉमेंट्री से उस दिल दहलाने वाले सीन की बात की जिसमें औरंगजेब के आदमी सांभाजी को टॉर्चर करते हैं। विनीत बताते हैं, 'हम उस सीन का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। वो सीन शेड्यूल में बाद में शूट किए गए। शूटिंग के वक्त इस सीन से काफी उम्मीदें थी। विकी के लिए मेरे मन में सॉफ्ट कॉर्नर है। जब मैं गैंग्स ऑफ वास्सेपुर में काम कर रहा ता तो वह असिस्टेंट डायरेक्टर थे। उस वक्त भी हमारा बॉन्ड था। हमारे बीच कुछ समानताएं हैं जैसे विकी इंजीनियर हैं और मैं डॉक्टर। कहीं न कहीं मुझे लगता है कि हमारी किस्मत में छावा में काम करना लिखा था।'

क्या सोच रहे थे विनीत

विनीत आगे बताते हैं, 'सीन शुरू होने के पहले मैं विकी की तरफ देखता और सोचता कि ये लोग मेरे भाई की खाल उतार रहे हैं, जिसके लिए मैंने सब कुछ बलिदान कर दिया। मुझे लग रहा था कि वे मेरे भाई को टॉर्चर कर रहे हैं लेकिन हम उनके आगे नहीं झुक सकते क्योंकि छत्रपति सांभाजी को इस बात का गर्व था कि औरंगजेब कुछ भी कर ले उन्हें तोड़ नहीं सकता। यह सोचने के बाद ही मैं 5 सेकंड्स में कैरेक्टर में आ गया। इस सीन की शूटिंग रातभर चली थी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें