Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVicky Kaushal tells he says control uday dialogue from welcome movie to katrina kaif at home

विकी कौशल को कटरीना से बोलना पड़ता है ‘कंट्रोल उदय’, बोले घर पर जब कुछ होता है…

  • विकी कौशल को कटरीना कैफ की फिल्म सिंह इज किंग और वेलकम काफी पसंद हैं। उन्होंने बताया कि घर पर जब कुछ होता है तो वह अपनी वाइफ से नाना पाटेकर का डायलॉग भी मारते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
विकी कौशल को कटरीना से बोलना पड़ता है ‘कंट्रोल उदय’, बोले घर पर जब कुछ होता है…

विकी कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड के चहेते कपल हैं। विकी अक्सर अपने इंटरव्यूज में अपनी वाइफ का जिक्र करते हैं। रीसेंटली उन्होंने कटरीना की फेवरिट फिल्में बताईं जिनमें वेलकम और सिंह इज किंग का नाम लिया। विकी ने बताया कि वह कटरीना की फिल्म वेलकम का एक डायलॉग घर पर उनसे बोल भी देते हैं।

कटरीना से बोलते हैं नाना का डायलॉग

पिंकविला से बातचीत में विकी ने बताया कि उन्हें कटरीना कैफ की फिल्म सिंह इज किंग और वेलकम पसंद है। उन्होंने यह भी बताया कि वह घर पर सिचुएशन संभालने के लिए कटरीना से वेलकम फिल्म का एक डायलॉग भी बोलते हैं। विकी बोले, 'मैं तो कई बार उनको भी बोल देता हूं, कभी-कभी कुछ होता है- कंट्रोल उदय, कंट्रोल।'

ये भी पढ़ें:विकी ने बताईं फेवरिट कटरीना स्टारर फिल्में, 'टाइगर' सीरीज की एक भी फिल्म नहीं

याद की पहली मुलाकात

विकी कौशल को आदर्श बेटा और पति माना जाता है। इस पर उन्होंने बोला, 'हम सीखते रहते हैं, हम अपने रिलेशनशिप बनाते रहते हैं। और हम सभी यह बोल रहे हैं।' विकी ने कटरीना से पहली मुलाकात को भी याद किया। वह बोले, 'तो मैं होस्ट कर रहा था और यह शायद पहला मौका था। मैं पहली बार उनसे मिला था और बातचीत कर रहा था।' विकी ने बताया कि कान में इयरफोन लगा होता है और गाइड किया जाता है कि ऐसे करो, वैसे करो। ये स्क्रिप्टेड होता है। स्टेज के पीछे पहली बार तब उन्हें और कटरीना को मिलवाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें