Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVicky Kaushal Rashmika Mandanna Chhaava Was Offered To Mahesh Babu Katrina Kaif Before

विकी और रश्मिका नहीं थे छावा के लिए पहली पसंद, साउथ के इस सुपरस्टार ने रिजेक्ट किया था ऑफर

फिल्म छावा को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। इस फिल्म के लिए विकी कौशल से पहले किसी और एक्टर को ऑफर दिया गया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
विकी और रश्मिका नहीं थे छावा के लिए पहली पसंद, साउथ के इस सुपरस्टार ने रिजेक्ट किया था ऑफर

विकी कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। फिल्म अच्छी कमाई कर रही है और विकी कौशल ने जबरदस्त परफॉर्म किया है। वहीं विकी के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए ये दोनों स्टार्स पहली पसंद नहीं थे। इसके लिए पहले किसी 2 एक्टर को ऑफर दिया था।

विकी से पहले इनको हुआ था ऑफर

हॉलीवुड सुपरस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए पहले टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू को ऑफर दिया था। लेकिन उनका इंट्रेस्ट नहीं था। महेश बाबू के रिजेक्ट होने के बाद डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर ने विकी कौशल को फिल्म का ऑफर दिया।

रश्मिका की जगह इन्हें मिला ऑफर

वहीं रश्मिका के येसुबाई किरदार के लिए भी रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले कटरीना कैफ को अप्रोच किया गया था। वहीं वह भी किसी वजह से फिल्म के लिए हां नहीं कह पाईं और फिर रश्मिका इस फिल्म का हिस्सा बनीं।

छावा एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी जिसमें विकी ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया और रश्मिका ने उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले का किरदार निभाया। फिल्म में इन दोनों के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी थे।

ये भी पढ़ें:'छावा' की धूम मची है...' पीएम मोदी ने की विकी कौशल की फिल्म की तारीफ

पीएम ने की तारीफ

हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र और मुंबई ने मराठी और हिंदी सिनेमा को नई हाइट में पहुंचा दिया है। इन दिनों छावा पूरे देश में छाई हुई है। संभाजी महाराज की वीरता का इस रूप में परिचय शिवाजी सावंत के मराठी नोवल से से हुआ है।

छावा ने अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म को टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें